हरियाणा के BJP विधायक बोले - जींद के अधिकारियों से तो उग्रवादी भी अच्छे, मुझे खुद इनका Mla बनकर आ रही शर्म

हरियाणा के BJP विधायक बोले - जींद के अधिकारियों से तो उग्रवादी भी अच्छे, मुझे खुद इनका Mla बनकर आ रही शर्म
X
जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढा ने शहर में मिनी बाईपास का निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटाकारा। मौके पर मौजूद अधिकारी विधायक के सामने ही सड़क धंसने को लेकर एक दूसरे पर जिम्मेवारी थौंपने लगे। आखिरकार विधायक ने अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया और साफ कहा कि अगर सड़क की दशा नहीं सुधारी तो वे स्वयं अपने स्तर पर कार्य शुरू करने को मजबूर होंगे।

हरिभूमि न्यूज. जींद

विकास कार्यों में धांधली को लेकर एक्शन मोड में चल रहे जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढा ने आस्था अस्पताल के निकट मिनी बाईपास का निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटाकारा। मौके पर मौजूद बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग तथा शहरी निकाय के अधिकारी विधायक के सामने ही सड़क धंसने को लेकर एक दूसरे पर जिम्मेवारी थौंपने लगे।

आखिरकार विधायक ने अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया और साफ कहा कि अगर सड़क की दशा नहीं सुधारी तो वे स्वयं अपने स्तर पर कार्य शुरू करने को मजबूर होंगे। अधिकारियों की कार्यशैली से विधायक काफी आहत नजर आए और यहां तक कह डाला कि अधिकारियों से तो अच्छे आंतकवादी है जो वारदात को अंजाम देने के बाद जिम्मेवारी लेते हैं। डा. कृष्ण मिढा ने कहा कि उन्होंने सीएम को भी बोला था। उन्हें खुद शर्म आ रही है कि वे ऐसे अधिकारियों के विधायक हैं। जिनकी वजह से सड़कों तथा सीवरेज का यह हाल है। विभागों के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेवारी डाल रहे हैं। विस कमेटी ने रिपोर्ट सीएम तथा विस अध्यक्ष को सौंपी हुई है। जिम्मेवार अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई होगी।

विधायक डा. कृष्ण मिढा शुक्रवार दोपहर को आस्था अस्पताल के निकट जेडी सात पर बने मिनी बाइपास पर पहुंचे। उन्होंने बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़क धंसी कैसे। इसके लिए कौन जिम्मेवार है। जिस पर चारों विभागों के मौके पर मौजूद अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेवारी थौंपने लगे। साथ ही मुद्दा मिनी बाइपास से स्कीम नम्बर पांच, छह को जोड़ने वाले रास्ते का भी रहा। जिसे सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए उखाडा गया है। रास्ता बाधित होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आसपास के लोगों ने भी विधायक के सामने अपना दुखडा सुनाया। जिस पर विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि अगर तीन दिन में जेडी सात पर सड़क का निर्माण नहीं होता तो वे अपने स्तर पर कार्य को शुरु करवाएंगे।




Tags

Next Story