HBSE Result 2022 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का एक दिवसीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया, यहां चेक करें

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा जुलाई-2022 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय एक विषय कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में 61,707 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 38163 छात्र 23544 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर में 31 जुलाई, 2022 को करवाई गई थी 126 केन्द्रों पर संचालित हुई थी।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो . डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 62.89 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 32812 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 20636 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5671 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 19149 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 11745 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 61.33 रही तथा 13663 प्रविष्ट छात्राओं मे से 8891 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 65.07 रही।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 63.78 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 23959 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 15281 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 6730 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 16000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 9956 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 62.23 रही तथा 7959 प्रविष्ट छात्राओं मे से 5325 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 66.91 रही।
इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मुक्त विद्यालय की एक विषय की एक दिवसीय का भी आयोजन करवाया गया है। जिसमें सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 70.40 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1088 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 766 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 322 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। इस परीक्षा में 557 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 396 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 71.10 रही तथा 531 प्रविष्ट छात्राओं मे से 370 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 69.68 रही।
वहीं सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 67.49 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 3848 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2597 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 1251 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2457 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1606 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 65.36 रही तथा 1391 प्रविष्ट छात्राओं मे से 991 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 71.24 रही। परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड संयुक्त सचिव ने बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। सभी संबंधित को प्रमाण-पत्र शीघ्र भेंजे जाएगें। ऐसे नियमित परीक्षार्थी जिन्हें भर्ती इत्यादि के लिए शीघ्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है वे अपने सम्बन्धित विद्यालय से अथॉरिटी पत्र (Authority Letter) लेकर एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी अपना रोल नं० व आधार कार्ड लेकर बोर्ड कार्यालय से 16 अगस्त, 2022 को दस्ती तौर से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 परिणाम की घोषणा उपरान्त जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन व पुन:जांच उपरान्त परिणाम संशोधित हुआ है, ऐसे छात्र नया प्रमाण-पत्र अपने सम्बन्धित विद्यालय से अथॉरिटी पत्र (Authority Letter) व अपना पुराना प्रमाण-पत्र (DMC) जो उन्हें पहले मिला है, लेकर आए और अपना नया प्रमाण-पत्र (DMC) बोर्ड कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में दस्ती प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS