Haryana Board : 21 जुलाई से लाइव होंगे 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा के एडमिट कार्ड

Haryana Board : 21 जुलाई से लाइव होंगे 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा के एडमिट कार्ड
X
सेकेंडरी की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में लगभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी, जिनमें 40837 छात्र व 24552 छात्राएं प्रदेशभर में 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक मुक्त विद्यालय एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई 2022 कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय के एडमिट कार्ड 21 जुलाई से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक मुक्त विद्यालय एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 31 जुलाई रविवार को संचालित होगी।

सेकेंडरी की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में लगभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी, जिनमें 40837 छात्र व 24552 छात्राएं प्रदेशभर में 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। सेकेंडरी परीक्षा के लिए 126 व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा में 34374 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें कम्पार्टमेंट के 17258 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 219 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 16897 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा में 25136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें कम्पार्टमेंट के 20971 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 837 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 3328 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सेकेंडरी मुक्त विद्यालय की परीक्षा में 1478 परीक्षार्थी रि-अपीयर की परीक्षा देंगे, जिनमें 785 छात्र व 693 छात्राएं तथा सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय की परीक्षा में 4401 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 2800 छात्र व 1601 छात्राएं परीक्षा देगें। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए 73 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश- पत्र में फोटो, हस्ताक्षर व अन्य विवरणों में कोई त्रुटि है तो 26 जुलाई 2022 तक बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। किसी परीक्षार्थी का प्रवेश.पत्र किसी त्रुटि के कारण जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा।

Tags

Next Story