DLED Result Declared : हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां करें चेक

DLED Result Declared : हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां करें चेक
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर तथा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2020 द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षाएं फरवरी-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है।

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर तथा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2020 द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षाएं फरवरी-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो० डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष-2019 ( रि-अपीयर ) परीक्षा में 553 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 141 उत्तीर्ण रहे एवं 412 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 25.50 रही है। इस परीक्षा में 361 छात्र-अध्यापिकाओं में से 91 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 25.21 रही है तथा 192 छात्र-अध्यापकों में से 50 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 26.04 रही है। इसी प्रकार डीएलएड द्वितीय वर्ष-2019 ( रि-अपीयर ) परीक्षा में 2002 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1547 उत्तीर्ण रहे एवं 455 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 77.27 रही है। इस परीक्षा में 1242 छात्र-अध्यापिकाओं में से 972 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 78.26 रही है तथा 760 छात्र-अध्यापकों में से 575 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 75.66 रही है।

डीएलएड प्रथम वर्ष-2020 (रि-अपीयर) परीक्षा में 4777 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2638 उत्तीर्ण रहे एवं 2111 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आयी है, जिनकी पास प्रतिशतता 55.22 रही है। इस परीक्षा में 2747 छात्र-अध्यापिकाओं में से 1575 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण रही है, जिनकी पास प्रतिशतता 57.34 रही है तथा 2030 छात्र-अध्यापकों में से 1063 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 52.36 रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स ( performance sheets ) संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएगें।

डीएलएड (रि-अपीयर) छात्र-अध्यापक के लिए परीक्षा शुल्क 800/- रूपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रूपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000/- रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। फरवरी-2022 परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के लिए आगामी परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापक बिना विलम्ब शुल्क 17 मई से 31 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करेंं। 100 रूपये प्रति छात्र-अध्यापक विलम्ब शुल्क के साथ 01 जून से 07 जून, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 08 जून से 14 जून तथा 15 जून से 21 जून, 2022 तक 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन-पत्र भर सकते हैं।

Tags

Next Story