हरियाणा बोर्ड : आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क किया जाएगा रिफंड

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2022 में मिडल कक्षा की परीक्षाएं संचालित करवाने का निर्णय लिया गया था, जिसके लिए विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया गया था। हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार मिडल की वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 का आयोजन नहीं करवाया गया। शिक्षा बोर्ड ने विद्यालयों द्वारा मिडल परीक्षा हेतु जमा करवाई गई एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क वापिस करने का निर्णय लिया गया था।
फीस वापिसी के लिए सभी सम्बन्धित विद्यालयों तथा संस्थाओं के मुखियाओं को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट व विभिन्न समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सूचित किया गया था। अब तक 2200 विद्यालयों से फीस वापिस के प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अभी तक 1800 विद्यालयों की फीस वापिस हो चुकी है व शेष विद्यालयों की फीस वापिसी की कार्यवाही की जा रही है। जिन विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा फीस वापिसी बारे बोर्ड कार्यालय में सूचना उपलब्ध नहीं करवाई है, ऐसे विद्यालय दिनांक 05 जून 2022 तक विद्यालय लैटर पैड व बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफार्मा को भरकर ई-मेल आईडी [email protected] के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS