हरियाणा बोर्ड : बोगस एसएलसी/प्रमाण-पत्र वाले परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रद्द, रोका जाएगा परीक्षा परिणाम

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( haryana board ) द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2022 के बोगस एसएलसी व प्रमाण-पत्र वाले परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रद्द करते हुए परीक्षा परिणाम को रोका जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थायी/अस्थाई मान्यता प्राप्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न के साथ अपलोड किए गए एसएलसी व प्रमाण-पत्रों की प्रत्यक्ष सत्यापन ( Physical Verification ) करवाने हेतु बोर्ड के अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड,उत्तराखण्ड, गुजरात एवं केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भेज कर अभियान चलाते हुए सत्यापन का कार्य दस्ती तौर पर करवाया गया।
डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल व नेपाल इत्यादि के परीक्षार्थियों के एसएलसी व प्रमाण-पत्रों की सत्यापन ( Verification ) ई-मेल के माध्यम से करवाई गई। उन्होंने बताया कि सत्यापन करवाने उपरान्त 10वीं कक्षा के करीब 100 अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 900 तथा 07 राजकीय विद्यालयों के 13 परीक्षार्थियों की एसएलसी/प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए हैं। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के 39 अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 74 व 02 राजकीय विद्यालयों के 02 परीक्षार्थियों के एसएलसी/प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए।
कारण बताओ नोटिस जारी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए हैं, उनके बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी किए गए अस्थाई एनरोलमेंट को रद्द कर दिया गया है। ऐसे सभी अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए सम्बद्धता रद्द करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं तथा उनका परिणाम अन्तिम निर्णय तक रोक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं तथा उनके भी परीक्षा परिणाम को रोका जा रहा है।
इसके अतिरिक्त कुछ विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट रिटर्न के साथ एसएलसी/प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं किए, उन्हें पत्र के माध्यम से शीघ्र दस्तावेज जमा करवाने हेतु लिखा गया है। उन द्वारा सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध न करवाए जाने के कारण ऐसे सभी परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलई ( RLE ) घोषित किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त करीब 02 विद्यालय जिन द्वारा हरियाणा शिक्षा नियमावली-2003 की उल्लघंना करते हुए निर्धारित आयु से अधिक उम्र के छात्र/छात्रों को दाखिला देते हुए बोर्ड की परीक्षाएं दिलवाई गई है तथा लगभग 10 विद्यालयों के रिकार्ड में अनियमितताएं पाए जाने के कारण उनका मामला विचाराधीन होने के कारण परिणाम रोके जा रहे हैं। कुछ विद्यालयों द्वारा बोर्ड नियमानुसार जुर्माना जमा करवा दिया गया है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS