Haryana Board Exam 2023: 10th व 12th की फाइनल चेक लिस्ट अनुक्रमांक सहित 24 जनवरी से होगी लाइव

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी और मार्च-2023 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की फाईनल चेक लिस्ट अनुक्रमांक सहित 24 जनवरी से लाइव होगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी और मार्च-2023 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाइनल चेक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर 24 जनवरी से अपलोड की जा रही है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया गया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की चेक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग (Gender), जन्म तिथि, आधार नम्बर, परिवार पहचान-पत्र एवं विषय इत्यादि की शुद्धियाँ 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक कार्यालय कार्य दिवसों में करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय मुखिया अथवा उनका प्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर साक्ष्यों सहित नियमानुसार 300/-रू. शुद्धि शुल्क के साथ सम्बन्धित शाखा में शुद्धि करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की रही त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS