Haryana Board Exam : सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा में 66 नकलची पकड़े गए, 2 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव

भिवानी : प्रदेशभर में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) भूगोल विषय की परीक्षा में विभिन्न उडऩदस्तों द्वारा गुरुवार को नकल के 66 मामले दर्ज, जिसमें प्रतिरूपण के 2 केस शामिल है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी में कोताही पाए जाने पर 2 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., भदानी-2(झज्जर) में 1 परीक्षार्थी व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी व जीन्द के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., गुजरानी (भिवानी) में अनुचित साधन का1 केस दर्ज किया। अध्यक्ष उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., ईक्कस (जीन्द) में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री रमेश कुमार, संस्कृत अध्यापक को ड्यूटी में लापरवाही व उनके पास मोबाईल पाए जाने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन के 2 केस पकड़े तथा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला-हिसार के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया व नकल के 2 केस बनाए।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स उडऩदस्तों द्वारा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 4 केस दर्ज किए। गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 43 मामले दर्ज किए गए एवं अध्यक्ष विशेष उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 14 केस पकड़े।
अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता झज्जर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., भदानी-2(झज्जर) का निरीक्षण किया, तो वहां पर एक व्यक्ति कक्ष की खिडक़ी से प्रश्र-पत्र आउट करते हुए मिला, जैसे ही पुलिस ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह मोबाइल छोडक़र भागने लगा तो ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी ने उसे धर दबोचा। परीक्षार्थी अनुक्रमांक 3022124180 (दीपक) के खिलाफ एवं मोबाइल पर फोटो लेने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है व पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी केन्द्र पर कक्ष नं.-11 में दो से अधिक नकल के मामले पाए जाने तथा ड्यूटी में काेताही बरतने के कारण कार्यरत पर्यवेक्षक राजेश, टीजीटी को परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।
जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र एफसी.क.व.मा.वि., हिसार-07 पर 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया, जहां पर अनुक्रमांक 2205411980 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार प्रश-पत्र उडऩदस्ता करनाल द्वारा भी निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., रेलवे रोड़ करनाल-07(बी-1) पर प्रतिरूपण का 01 मामला पकड़ा, जहां पर अनुक्रमांक 2207412023 असल परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, जिनके विरूद्ध आगामी कार्रवाई करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS