Haryana Board Exam : अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र लाइव

Haryana Board Exam : अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र लाइव
X
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए बिना विलम्ब शुल्क 09 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चत करें।

भिवानी। सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए जिन अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्घता शुल्क जमा करवाने उपरान्त एनरोंलमेंट रिर्टन भरा जा चुका है, ऐसे विद्यालय 09 फरवरी तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर भरना सुनिश्चित करें। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए बिना विलम्ब शुल्क 09 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चत करें। विलम्ब शुल्क 300 रूपये सहित 10 फरवरी से 14 फरवरी तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ 15 फरवरी से 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। सेकेंडरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 650 रूपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रूपये व 100 रूपये प्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 800 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा।

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रूपये, माईग्रेशन शुल्क 100 रूपये एवं प्रायोगिक विषय/विषयों 100 रूपये शुल्क कुल 1000 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रूपये अतिरिक्त विषय का शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों द्वारा परीक्षा शुल्क एकमुश्त ही जमा करवाना होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले जिन अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भर दिए गए हैं, उनकी चैकलिस्ट 24 घण्टे बाद ही विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर जारी की जाएगी, जिसे विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, विषय, परिवार पहचान-पत्र एवं आधार नम्बर में कोई त्रुटि है तो उसे 21 फरवरी, 2022 तक नि:शुल्क ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। इसके उपरान्त फोटो, हस्ताक्षर व विषय में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी। यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है, तो ऐसे विद्यालय मूल रिकार्ड एवं 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित 21 फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की रही त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।

जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक ) वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर दिए गए हैं, ऐसे विद्यालय साथ ही साथ परीक्षा केन्द्र का ऑप्शन भी ऑनलाइन 21 फरवरी, 2022 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों में विद्यालय द्वारा केन्द्र ऑप्शन नहीं भरी जाती है तो ऐसी अवस्था में बोर्ड कार्यालय द्वारा स्वंय ही नीति अनुसार परीक्षा केन्द्र जारी कर दिया जाएगा, जिसके लिए विद्यालय स्वंय जिम्मेवार होगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जिन अन्य राज्य-बोर्डों की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं को इस बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के समकक्ष मान्यता प्रदान की गई है/नहीं की गई है उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। सूची अनुसार ही सभी विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चित करें, यदि किसी विद्यालय द्वारा अनियमितता बरती जाती है तो विद्यालय पर सम्बद्घता नियमों के अनुसार/ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। विद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो वह हैल्पलाइन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags

Next Story