Haryana Board Exam : हरियाणा बाेर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से, नकल रोकने के ये हैं खास इंतजाम

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 30 मार्च से दसवीं एवं बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 24 अप्रैल तक चलेंगी। इनका समय रोजाना दोपहर 12:30 बजे से तीन बजे तक होगा। एक दिन 10वीं और एक दिन 12वीं की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। बोर्ड अध्यक्ष प्रो डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि 372 उडऩदस्तों की पैनी निगाहें और हाईटेक टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाया जाएगा।
30 मार्च से आरम्भ होने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2022 को हस्तक्षेप रहित व पारदर्शी बनाने के लिए प्रवेश पत्र पर क्यू आर कोड लगाया गया है। उडऩदस्तें क्यू आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो व विवरणों की जांच कर सकते हैं। जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
372 फलाईंग स्कवैड का गठन
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 372 फलाईंग स्कवैड 1547 परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष 01, बोर्ड उपाध्यक्ष 01, बोर्ड सचिव 01, संयुक्त सचिव 01, बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते जिला व उप मण्डल स्तर पर 69, बोर्ड उपाध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते 22, बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्ते 22, जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते 22, उपमण्डल प्रश्र पन्न उडऩदस्ते 47, रैपिड एक्शन फोर्स के उडऩदस्ते 21, एसटीएफ के उडऩदस्ते 21, नियंत्रण कक्ष उडऩदस्ते 07 गठित किए गए हैं। जिला उपायुक्तों के उडऩदस्ते 22, उपमण्डल अधिकारी ना के उडऩदस्ते 69, जिला शिक्षा अधिकारी के उडऩदस्ते 22, उपसचिव संचालन का उडऩदस्ता 01, सहायक सचिव संचालन का 01 व संग्रहण केन्द्र के 22 उडऩदस्ते भी गठित किए गए हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे।
दोपहर 12:30 बजे से सायं 03.00 बजे तक चलेगी परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03.00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में 12:15 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके पश्चात परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।
यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर आपत्तिजनक सामग्री प्रयोग की स्थिति में पाई जाती है तो उस अवस्था में अनुचित साधन के केस बनाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान यदि किसी केन्द्र पर एक ही समय में एक कक्ष में दो या दो से अधिक यूएमसी केस दर्ज किए जाते हैं तो उस अवस्था में सम्बन्धित पर्यवेक्षक को कार्यभार मुक्त किया जाना है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर किसी विषय की परीक्षा नकल के चलते रद्द की जाती है तो रद्द हुए विषय की परीक्षा जिला मुख्यालय पर पुरानी पद्धति अपनाते हुए आयोजित करवाई जाएगी अर्थात परीक्षा पूर्णतया विषयपरक सब्जेक्टिव होगी। यदि किसी उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रतिरूपण केस पकड़ा जाता है तो केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षार्थी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS