हरियाणा बोर्ड परीक्षा : खरखौदा में सामूहिक नकल, मुरथल में बाहरी हस्तक्षेप, अध्यापिका तैयार कर रही थी नकल

- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका तैयार कर रही अनुचित सामग्री
- मोबाइल में भी मिली हाथ से लिखा प्रश्न पत्र, अध्यापिका समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
- एक केंद्र अधीक्षक, एक उप अधीक्षक व तीन पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया कार्यभारी मुक्त
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले लगातार मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को तो एक परीक्षा केंद्र पर एक अध्यापिका ही नकल तैयार करते पकड़ी गई। अध्यापिका के मोबाइल में हाथ से लिखे प्रश्न पत्र मिले, जिसके बाद अध्यापिका समेत प्रश्न पत्र भेजने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं खरखौदा के मंडौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुरथल अड्डा स्थित परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप मिला। जिसके बाद इन दोनों परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। सोमवार को 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर था। विभिन्न केंद्रों पर बोर्ड चेयरमैन व संयुक्त सचिव फ्लाइंग ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एक केंद्र अधीक्षक, एक उप अधीक्षक व तीन पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त कर दिया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान सोमवार को 10वीं कक्षा विज्ञान विषय का पेपर था। इस पेपर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल चली। नकल रहित परीक्षा संचालित करने के लिए गठित उड़नदस्ता टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों के यूएमसी बनाए। शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते ने सोनीपत के मुरथल अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल में कार्यरत विज्ञान विषय की अध्यापिका अनूप कुमारी को परीक्षा केंद्र के समीप कक्ष से विज्ञान विषय की अनुचित सामग्री तैयार कर परीक्षार्थियों तक पंहुचाते हुए पकड़ा। जांच के दौरान उनसे बरामद मोबाइल फोन में 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय के हस्तलिखित प्रश्र-पत्र भी बरामद किए गए। अध्यापिका व उनके पास जिस मोबाइल (हिमांशु व दिलबाग) से हस्तलिखित प्रश्र-पत्र भेजे गए थे, उनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। वहीं परीक्षा केंद्र में बाह्य हस्तक्षेप अधिक मिलने पर इस परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक जितेन्द्र व अश्वनी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया।
मंडौरा में हो रही थी सामूहिक नकल
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के उड़नदस्ते ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। निरीक्षण के दौरान गांव मंडौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते पकड़ा। जिस पर बोर्ड चेयरमैन ने इस परीक्षा केंद्र पर संचालित 10वीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक धनराज, उप-केंद्र अधीक्षक कमलेश व पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंह को कोड वाइज सामूहिक नकल करवाते पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। साथ ही परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किए गए सभी के विरूद्व शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अंतर्गत आगामी कार्यवाही करने के लिए लिखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS