Haryana Board Exam 2023 : इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के निजी विद्यालयों में भी बनाए जाएंगे परीक्षा केन्द्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा मार्च-2023 के लिए बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी नए परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक विद्यालय 26 दिसम्बर, 2022 तक दस्ती आवेदन कर सकते हैं ।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के निजी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नया परीक्षा केन्द्र बनवाना चाहते हैं, तो वह बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध प्रोफार्मा को डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर अपने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश सहित निर्धारित तिथि 26 दिसम्बर, 2022 तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि निजी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केन्द्र बनवाने से पूर्व विद्यालय में 16 सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर एवं एलईडी सक्रिय अवस्था में होनी आवश्यक है। परीक्षा के समय सभी कैमरे ऑन लाइन होने व परीक्षा केन्द्र व विद्यालय परिसर को कवर किया जाना अनिवार्य है, जिसकी व्यवस्था एवं खर्च विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। इन परीक्षा केन्द्रों पर उनके स्वयं के परीक्षार्थी नहीं बैठाए जाएंगे। आवश्यक दिशानिर्देश एवं नियम/शर्तें बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा के नए केन्द्र हेतु कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेण्डरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है। नए परीक्षा केन्द्र के लिए 12000/-रुपये एवं निरीक्षण शुल्क 3000/-रुपये निर्धारित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS