Haryana Board Exams : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे 3 मुन्नाभाई, कार्रवाई होते देख ...

Jind News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा के साइंस विषय की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के 3 मामले सामने आए हैं। शहर थाना पुलिस ने ऑब्जर्वर की शिकायत पर 3 छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के ऑब्जर्वर अमन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया शुक्रवार सायंकालीन सत्र में दसवीं कक्षा के साइंस विषय की परीक्षा थी। जब परीक्षार्थियों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान तीन युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। बकायदा तीनों की वीडियो भी बनाई गई। कार्रवाई होते देख तीनों युवक परीक्षा केंद्र से फरार हो गए। जिन छात्रों के स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी। उनके नाम सौरभ सुमित तथा विनय हैं। शहर थाना पुलिस ने ऑब्जर्वर अमन कुमार की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया परीक्षा केंद्र के ऑब्जर्वर ने 3 छात्रों के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जींद : बाप ने नाबालिग बेटे को जंजीरों में जकड़ा, पुलिस ने मुक्त कराया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS