Haryana Board : हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय (Haryana Open School) की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश कैटेगरी/ सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 31 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 जनवरी, 2023 कर दिया गया है ।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश कैटेगरी/ सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी, छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिसे अब बढ़ाकर 07 जनवरी, 2023 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2023 परीक्षा हेतु फ्रेश कैटेगरी/ सीटीपी /रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस (5000/- रुपये आवेदन शुल्क के साथ) व अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 7 जनवरी, 2023 तक 1000/-रुपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS