HTET : एचटेट अभ्यर्थियों को बोर्ड ने दिया IRIS बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन का अंतिम मौका, नहीं तो रोक दिया जाएगा रिजल्ट

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 28 जनवरी 2022 को घोषित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के परिणाम के बाद कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम में संशोधन किया था। इन अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बॉर्ड द्वारा आईआरआईएस (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी 14 व 15 दिसम्बर को प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विशेष परीक्षा शाखा ( कमरा नं - 28 ) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आईआरआईएस (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में संशोधन उपरांत अनुत्तीर्ण से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 10 मई से 13 मई एवं 3 व 4 अगस्त एवं 13 व 14 सितम्बर को आईआरआईएस (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियो का परिणाम RLV लम्बित है। जो अभ्यर्थी 14 व 15 दिसम्बर को अपनी आईआरआईएस (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है तो उसका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा, इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।
उन्होंने बताया कि आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूर्ण करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड ) लेकर आना अनिवार्य है। जिन परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। केवल सूची में दिए गए अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी ही अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी इस बारे संदेश भेजे जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS