हरियाणा बोर्ड ने परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट में शुद्धि के लिए बढ़ाई तिथि, विद्यालयों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन

हरियाणा बोर्ड ने परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट में शुद्धि के लिए बढ़ाई तिथि, विद्यालयों से मांगे परीक्षा केंद्र के ऑप्शन
X
चैक लिस्ट में शुद्धि करने हेतु अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 जनवरी कर दिया है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा-2022 के विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में विवरण शुद्धि हेतु तिथि को बढ़ाकर 21 जनवरी कर दिया गया है तथा विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र के ऑनलाइन ऑप्शन भी 21 जनवरी तक भरे जाने हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर 5 जनवरी से लाइव कर दी गई हैं। चैक लिस्ट में शुद्धि करने हेतु अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 जनवरी कर दिया है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, विषय, परिवार पहचान-पत्र एवं आधार नम्बर की शुद्धियाँ 21 जनवरी तक नि:शुल्क ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। इसके उपरान्त फोटो, हस्ताक्षर व विषय में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी। यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय का मूल रिकार्ड एवं 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर आकर करवा सकते हैं। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की रही त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।

इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय/स्थाई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन भी ऑनलाइन 13 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक भरी जानी है। ऐसे सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन भर सकते है। यदि सम्बन्धित विद्यालय के गांव में परीक्षा केन्द्र है, तो उसे छोडक़र नजदीक के चार ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र ऑप्शन भरे जाने हैं तथा सम्बन्धित विद्यालय के गांव में परीक्षा केन्द्र नहीं है तो उन द्वारा भी नजदीक के पांच ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र भरे जाने हैं। सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचों परीक्षा केन्द्रों की ऑप्शन निर्धारित तिथि तक अलग-अलग भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Next Story