HBSE 10th Results 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने किया टॉप

HBSE 10th Results 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने किया टॉप
X
HBSE Results 2023: हरियाणा बोर्ड ने आज 16 मई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट bseh.org.in पर जाकर जल्दी से देख सकते हैं।

HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद आज 16 मई को 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर जल्दी से चेक कर सकते हैं। सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसद रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 फीसद रहा।

छात्राओं का प्रतिशत रहा बेहतर

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमा ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके। ऐसे में लड़कियों ने लड़कों से 8.40 फीसद ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

इस परीक्षा में फतेहाबाद के हिमेश ने, सोनीपत की वर्षां और भिवानी के सोनू ने 498 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं फतेहाबाद की सिमरन, पलवल के दिपेश शर्मा और हिसार की मानही ने 497 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर पानीपत की शिवानी शर्मा, फरीदाबाद की स्वीटी कुमारी, रोहतक की याशी, हिसार का मोन्टी, पानीपत की तमन्त्रा, जींद की दीपांशी, पलवल की रिया और करनाल की ज्योति रानी 496 नंबर के साथ रहे।

अध्यक्ष ने आगे बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 187401 उत्तीर्ण हुए और 37,342 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। इसके साथ ही इस परीक्षा में 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहें। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 1,49,439 लड़के शामिल हुए थे, जिसमें से 91,772 पास हुए। वहीं परीक्षा में 1,36,986 लड़कियां शामिल हुई जिसमें से 95,629 पास हुई।

डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 57.73 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 75.65 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है। उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5,124 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 2,671 पास हुए।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षामंत्री ने दी बधाई

माननीय शिक्षामंत्री कंवरपाल ने बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी और सेकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी लगन से जीवन में हर इम्तिहान में यूं ही विजय प्राप्त करते रहें, ऐसा मेरा आशीर्वाद है। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के सफल संचालन एंव कम समय में बेहतर परिणाम के लिए बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की भी प्रशंसा की।

HBSE 10th Result 2023 ऐसे करें चेक

स्टेप-1: ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप-2: होमपेज पर HBSE 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप-3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप-4: वहां पूछे गई जानकारी दर्ज करें और सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप-5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।

ऑफलाइन तरीके से छात्र देखें रिजल्ट

स्टेप 1: पहले आपको अपने फोन पर जाकर मैसेज ऐप खोलना होगा।

स्टेप 2: फिर HBSE 10वीं वाले छात्रों को परिणाम देखने के लिए मैसेज में RESULTHB10 रोल-नंबर लिखना होगा।

स्टेप 3: उसके बाद उस मैसेज को 56263 इस नंबर पर सेंड कर दें।

स्टेप 4: मैसेज जाने के बाद HBSE आपके फोन पर SMS के जरिये रिजल्ट भेज देगा।

Tags

Next Story