Haryana Board News : आज से उपलब्ध होंगे डीएलएड रि.अपीयर व मर्सी चांस परीक्षा के प्रवेश-पत्र

हरिभूमि न्यूज. भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष 2016 से 2021 डीएलएड प्रथम और प्रवेश वर्ष 2016 से 2020 की द्वितीय वर्ष रि.अपीयर व मर्सी चांस परीक्षाओं के पात्र छात्र, अध्यापकों के प्रवेश-पत्र एडमिट कार्ड संस्था की लॉग इन आईडी पर आज 20 फरवरी से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सभी सम्बन्धित संस्थान व कॉलेज के प्राचार्य व मुखिया सभी छात्र, अध्यापकों के प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र, अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्क करें।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 27 फरवरी से 24 मार्च तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। 26 परीक्षा केन्द्रों पर 10,093 छात्र, अध्यापक परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 5,304 छात्राएं एवं 4,789 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद छात्र, अध्यापक अपने विवरण, फोटो व हस्ताक्षर की भली-भाँति जांच लें, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो नियमानुसार मूल दस्तावेज एवं शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा समाप्ति के बाद फोटो व हस्ताक्षर इत्यादि सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में निर्धारित तिथियों में संचालित करवाई जानी है। सम्बन्धित डाइट व शिक्षण संस्थान आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआइपी के अंक ऑनलाइन भरने के लिए 27 मार्च से 31 मार्च तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS