HBSE Result 2021 : हरियाणा मुक्त विद्यालय का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित

Haryana Board Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा अप्रैल-2021 फ्रैश कटैगरी/रि-अपीयर/सी.टी.पी./एस.टी.सी./मर्सी चांस की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी. यादव एवं सचिव राजीव प्रसाद ने आज यहाँ एक प्रेस कांफ्रेंस में की। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अपै्रल माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी और शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश कटैगरी) की परीक्षा के 27,569 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 19,068 छात्र एवं 8,501 छात्राएं शामिल हैं।
उन्होंने आगेे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (सी.टी.पी./रि-अपीयर/एस.टी.सी./मर्सी चांस) की परीक्षा के 11,357 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 7,909 छात्र एवं 3,448 छात्राएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय के फ्रैश कैटगरी पूर्ण विषयों के परीक्षार्थियों का परिणाम सभी विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत दर्शाकर घोषित किया गया है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा रि-अपीयर/सी.टी.पी./एस.टी.सी. की एक विषय में परीक्षा दी जानी थी, ऐसेे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम पहले दी गई परीक्षा में उन विषयों जिनमें वे पहले ही उत्तीर्ण है, उन विषयों के प्राप्तांको का औसत अंक के आधार पर अनुत्तीर्ण विषय के अंक मानते हुए परिणाम घोषित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों की एक से अधिक विषयों में सी.टी.पी./एस.टी.सी. रही है, उनके उन विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक दर्शाकर परिणाम घोषित किया गया है। सी.टी.पी. कैटगरी परीक्षार्थियों के आन्तरिक मूल्यांकन के अंक पूर्व परिणाम से लिए गए है।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 के लिए जिन परीक्षार्थियों द्वारा आंशिक विषय अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम सी.एस.ई. (Chance for Subsequent Exam.) घोषित किया गया है। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को 18 अगस्त, 2021 से आरम्भ हो रही परीक्षा में उसी आवेदन के आधार पर बिना शुल्क के परीक्षा में प्रविष्ठ होने की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह 18 अगस्त, 2021 की परीक्षा में नि:शुल्क प्रविष्ठ हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS