HBSE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक की परीक्षा के लिए जारी किया नया पैर्टन, यहां देखें

HBSE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक की परीक्षा के लिए जारी किया नया पैर्टन, यहां देखें
X
नया प्रश्र-पत्र नमूना (पैटर्न) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा मार्च-2023 की परीक्षा में 9वीं से 12वीं तक सभी विषयों में 20 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्र (एक-एक अंक) एवं 80 प्रतिशत विवरणात्मक जिसमें निबंधात्मक, लघुउत्तरात्मक, अति-लघुउत्तरात्मक प्रश्र पूछे जाएगें।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च-2023 का प्रश्र-पत्र नमूना (पैटर्न) तैयार कर दिया गया है। नया प्रश्र-पत्र नमूना (पैटर्न) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2021-22 में कोरोना महामारी के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुल पाए, जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई थी, जिसके चलते शैक्षिक सत्र वर्ष 2021-22 की परीक्षा में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ व 50 प्रतिशत निबंधात्मक प्रश्र पूछे गए थे।

उन्होंने आगे बताया कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है तथा विद्यालयों में अध्ययन/अध्यापन सामान्य रूप से करवाया जा रहा है। इसलिए बोर्ड द्वारा मार्च-2023 की परीक्षा में 9वीं से 12वीं तक सभी विषयों में 20 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्र (एक-एक अंक) एवं 80 प्रतिशत विवरणात्मक जिसमें निबंधात्मक, लघुउत्तरात्मक, अति-लघुउत्तरात्मक प्रश्र पूछे जाएगें।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय के साथ नैतिक शिक्षा को भी अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा तथा हिन्दी विषय की परीक्षा में 10 अंक के प्रश्र पूछे जाएगें। उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक संगीत विषय का पाठ्यक्रम वर्तमान समय अनुसार तथा कक्षा 9वीं व 10वीं में रेखन कला विषय का पाठ्यक्रम भी संशोधित करके बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से सभी विद्यालय अध्यापक व विद्यार्थी नया प्रश्र-पत्र नमूना (पैटर्न) एवं संशोधित पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके इसके अनुसार ही परीक्षाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करें।

Tags

Next Story