Haryana Board Topper Sucees Story : सीए बनना चाहती है जींद की मुस्कान, कॉमर्स में पाया दूसरा स्थान, ऐसे मिली सफलता

हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को 12वीं कक्षा ( haryana board 12th Result ) के घोषित किए गए परिणाम में एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स संकाय में 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। मुस्कान का अगला लक्ष्य सीए बनना है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा स्कूल स्टाफ को दिया है। मुस्कान व उसके परिजनों को जब प्रदेश में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बारे में पता चला तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुस्कान के पिता रमेश सिंगला व माता ममता फूले नहीं समा रहे थे।
नरवाना के अग्रसेन नगर निवासी मुस्कान ने बताया कि स्कूल में अच्छी तरह से पढाई करने के बाद वह घर पहुंचकर उसका रिवाइज करती थी। इसके अलावा अतिरिक्त पढाई को चार पांच घंटे देती थी। कॉमर्स के हर विषय को वो पूरी तन्मयता से पढ़ती थी। बचपन से ही उसका सीए बनने का सपना था और इसी सपने को साकार करने के लिए वो लगातार मेहनत कर रही थी। बाकायदा उसने इसके लिए कोचिंग भी ली। अब उसकी मेहनत का परिणाम सबके सामने है। मुस्कान के पिता आठवीं तक पढे लिखे हैं और रेडीमेट की दुकान चलाते हैं जबकि मां ममता साधारण गृहणी है। तीन भाई बहनों में मुस्कान सबसे बड़ी है। मुस्कान ने बताया कि तैयारी को लेकर उसने इंटरनेट का भी सहारा लिया और विषय की तह तक पहुचंने की कोशिश की।
मुस्कान ने बताया कि परिजनों की प्रेरणा तथा स्कूल स्टाफ द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन के आधार पर उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। मुस्कान के पिता रमेश तथा मां ममता ने बताया कि उन्होंने लड़का व लड़की में कोई फर्क नहीं समझा, हालांकि पढाई को लेकर वे जागरूक तो है लेकिन इतने पढे लिखे नहीं कि वे कॉमर्स या अन्य विषय के बारे में जानकारी रख सकें। पढाई को लेकर उन्होंने बेटी को कभी भी नहीं टोका और जो जरूरते थी उन्हें पूरा करने की कोशिश की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS