किसान की बेटी हरियाणा बोर्ड में टॉपर : 495 अंक के साथ हिसार की श्रुति का प्रदेश में तीसरा स्थान, जानिए कैसे करती थी पढ़ाई

नारनौंद ( हिसार )
टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद की छात्रा श्रुति लाठर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं कक्षा में पांच सौ में से 495 अंक लेकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त इतिहास रचा है। गांव बास निवासी श्रुति लाठर पुत्री चरण सिंह उर्फ बबलू ने 12वीं कक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। श्रुति के पिता किसान हैं जबकि माता मुकेश ग्रहणी है। श्रुति ने शहरी क्षेत्र के छात्रों को पटकनी देते हुए 495 अंक हासिल करके यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण आंचल के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
छात्रा श्रुति ने बताया कि उसको पूरा विश्वास था कि वह टॉप थ्री में अपना स्थान बनाएगी। इसके लिए वह लगातार पढ़ाई पर फोकस करके हर विषय को बारीकी से समझती रही वहीं स्कूल में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की पुस्तकों को बड़े ध्यान से पढ़ा। वह स्कूल के अलावा हर रोज घर पर 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती थी। इस दौरान वह ब्रेक भी करती थी और मानसिक तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन कर पढ़ाई के दबाव को भगाती थी। श्रुति के पिता बबलू ने बताया कि उनका साधारण किसान परिवार है लेकिन पढ़ाई को लेकर शुरू से ही श्रुति पर विशेष ध्यान दिया जाता था।
श्रुति को घर के कामों से दूर करके उसका पूरा फोकस पढ़ाई पर रखने के लिए उसको प्रेरित किया जाता था बेटी ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर हमारा नाम रोशन किया है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। हमें हमारी बेटी पर नाज है। टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक धर्मपाल सिंह ने बताया कि स्कूल में छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS