हरियाणा बाक्सिंग संघ के सचिव अश्विनी शर्मा को किया निलंबित, पानीपत इकाई की मान्यता रद

रोहतक। हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने सचिव अश्विनी शर्मा को सभी पदों से निलंबित कर दिया है। यही नहीं शिकायत मिलने के बाद कड़ा संज्ञान लेते हुए संघ से उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद कर दी है। यह फैसला रविवार को हरियाणा बॉक्सिंग संघ की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। रोहतक स्थित कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने की। इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत ने बताया कि बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के पास आई विभिन्न शिकायतों को लेकर चर्चा की गई। प्रवीर गहलोत ने बताया कि अध्यक्ष को पिछले कुछ समय से अनुशासनहीनता व पैसे की ठगी की आरोपों की शिकायतें मिल रही थी। इसमें मुख्य शिकायत हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव अश्विनी शर्मा के खिलाफ थी।
उन पर झूठे वादे करने और प्रलोभन देकर रुपये ऐंठने, संघ के संविधान के विपरीत असंवैधानिक व गैर जिम्मेदाराना गतिविधियां करने जैसे गंभीर आरोप थे। आरोपों पर संज्ञान लेते हुए कार्यकारिणी की सलाह से जांच के लिए विशेष कमेटी भी गठित कर दी थी। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ की कार्यकारी समिति ने अश्विनी शर्मा को सभी पदों से निलंबित कर दिया और प्राथमिक सदस्यता रद कर दी। अश्विनी शर्मा के निलंबित होने के बाद अब सचिव पद की सभी जिम्मेदारियां सह सचिव रविन्द्र पान्नू को सौंपी गई हैं। अगले निर्णय तक वे सचिव पद की जिम्मेदारियां निभाने के लिए अधिकृत रहेंगे। कैप्टन प्रवीर गहलोत ने बताया कि कार्यकारिणी समिति के इन फैसलों की कॉपी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग हरियाणा और अन्य संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है।
पानीपत इकाई ने साथ दिया
हरियाणा बॉक्सिंग संघ कार्यकारी समिति की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला ये भी लिया गया कि जिला बॉक्सिंग पानीपत इकाई की मान्यता रद की गई है। आरोप है कि पानीपत इकाई ने असंवैधानिक व गैर जिम्मेदाराना गतिविधियां करने में अश्विनी शर्मा का साथ दिया।
कार्यक्रम गैर कानूनी माना जाएगा
समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि अश्विनी शर्मा द्वारा हरियाणा बॉक्सिंग संघ के नाम से किए गए किसी भी कार्यक्रम और प्रतियोगिता को गैर कानूनी माना जाएगा। इस फैसले का पालन न करने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
समिति का गठन
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत ने बताया कि बैठक के दौरान संघ को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई। वार्षिक खेल कैलेंडर पर चर्चा करते हुए प्रदेश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के स्थानों का निर्णय करने के लिए समिति का गठन किया।
जिला इकाइयों को अंतरिम मान्यता
कैप्टन प्रवीर गहलोत ने बताया कि बैठक के दौरान बॉक्सर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का फैसला लिया गया है। इससे भविष्य में हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा लाई गई हर योजना का लाभ हर एक बॉक्सर तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान नवगठित जिला इकाइयों को अंतरिम मान्यता देने पर भी निर्णय लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS