Haryana Budget 2023 : अभय सिंह चौटाला बोले- बजट में आंकड़ों की बाजीगरी करने के अलावा कुछ नहीं

चंडीगढ़। गुरुवार को हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा बजट में आंकड़ों की बाजीगरी करने के अलावा कुछ नहीं किया बल्कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में पिछले साल 250 रुपए की बढ़ोतरी न करके प्रदेश के प्रत्येक बुजुर्ग का तीन हजार रुपए का आर्थिक नुकसान किया है। पिछले साल के मुकाबले कुल बजट में जो 11 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई है, वह वास्तव में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि है, क्योंकि पिछले साल का बजट अनुमान को संशोधित किया गया था। उन्होंने बताया कि 2023-24 के बजट में सामाजिक सेवाओं के मदों में भारी कटौती की गई है। शिक्षा के मद में पिछले वर्ष 11.22 प्रतिशत रखा गया था, जिसे इस वर्ष घटा कर 10.97 प्रतिशत किया गया है। सामाजिक कल्याण एवं पोषण के मद में पिछले वर्ष 6.82 प्रतिशत रखा था, जो इस वर्ष घटा कर 6.79 प्रतिशत का प्रावधान किया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मद में पिछले वर्ष 4.75 प्रतिशत का प्रावधान था, जिसे इस वर्ष घटा कर 4.74 प्रतिशत कर दिया है। सामाजिक सेवाओं की अन्य मदों में पिछले वर्ष 6.66 प्रतिशत का प्रावधान था, जिसमें इस वर्ष भारी कटौती करते हुए 5.30 प्रतिशत का प्रावधान रखा गया है।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कृषि और इससे संबंधित सेवाओं के मद में पिछले वर्ष जो प्रावधान किया गया था, उसमें संशोधन होने के कारण इस वर्ष 11 प्रतिशत की कटौती की गई है, जो किसानों के हितों पर कुठाराघात है। इसी प्रकार, ग्रामीण विकास के मद में भी 38 प्रतिशत की कटौती की गई है। सामान्य सेवाओं के अन्य मदों में पिछले वर्ष 2.75 प्रतिशत के प्रावधान के मुकाबले इस वर्ष 1.44 प्रतिशत रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 2023-24 के बजट से सामाजिक सेवाओं, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और इससे संबंधित सेवाएं एवं सामान्य सेवाओं की अन्य मदों में भारी कटौती कर आम जनता के हितों की अनदेखी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS