Haryana Budget : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बोले- वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र की भी मिली सौगात

Haryana Budget : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बोले- वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र की भी मिली सौगात
X
रणबीर गंगवा ने कहा कि खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रशिक्षण देने और खेल के दौरान लगने वाली चोट के बेहतर उपचार के लिए हिसार व रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र (STRCS) का निर्माण किया जाएगा।

हिसार। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। वर्ष 2023-24 में प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए 20 हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित किए जाने वाले प्रशिक्षण केंद्र से किसानों को इस दिशा में एक बड़ा लाभ होगा।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रशिक्षण देने और खेल के दौरान लगने वाली चोट के बेहतर उपचार के लिए हिसार व रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र (STRCS) का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने हिसार के साथ-साथ रोहतक, अंबाला और सोनीपत में 100 बिस्तरों वाले नए ई.एस.आई. अस्पतालों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस योजना से हमारे कामगारों व श्रमिकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

Tags

Next Story