Haryana Budget Session : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- नारनौल के पास लॉजिस्टिक हब के साथ औद्योगिक पार्क भी स्थापित किया जाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने बताया कि राज्य सरकार की महेंद्रगढ़ जिला के क्षेत्र को पूरी तरह से औद्योगिक रूप से विकसित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि नारनौल के पास लॉजिस्टिक हब के साथ एक औद्योगिक पार्क भी स्थापित किया जाएगा। डिप्टी सीएम हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एचएसआईआईडीसी द्वारा समेकित बहु योजना लॉजिस्टिक हब केंद्र परियोजना के विस्तार के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा रही है। यदि निगम उक्त परियोजना के विस्तार के लिए भूमि खरीद करने में सफल हो जाता है तो इसका औद्योगिक उपयोग के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने सदन के सदस्य से भी अनुरोध किया कि वे किसानों से सलाह - मशविरा करके 500 एकड़ भूमि उपलब्ध करवा दें तो यह पार्क जल्द आरंभ हो सकेगा। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर किसान की भी हिस्सेदारी होगी।
वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अगर सदन के सदस्य चाहते हैं तो राज्य सरकार टिक्करताल होते होते हुए गांव मंधाना से रायपुर रानी तक रिटेनिंग वॉल एवं सड़क के निर्माण की गुणवत्ता के मामले की तीसरी बार जांच करवाने को तैयार है, विधानसभा कमेटी भी जांच कर सकती है।
चौटाला ने बताया कि गांव मंधाना से रायपुर रानी तक रिटेनिंग वॉल एवं सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के विनिर्देशों एवं अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार किया जा रहा है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS