Haryana Budget Session : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में हर विधायक को मिलेगा बजट पर चर्चा का माैका

- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बनाई रणनीति, सदन के हर मिनट का होगा जनहित में सदुपयोग
- बजट अभिभाषण पर चर्चा कल से, 8 कमेटियों की रिपोर्ट भी होगी पेश
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के लिए ऐसी योजना तैयार की गई है कि हर विधायक को बजट पर चर्चा का अवसर दिया जाएगा। यह कहना है विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का। उन्होंने पत्रकारों के बातचीत में अपनी रणनीति साझा की।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही वास्तविक शासक है। अपने हितों की रक्षा के लिए जनता अपने प्रतिनिधि चुनकर सदन में भेजती है।इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी है कि इन सभी प्रतिनिधियों को सदन में अपनी बात रखने का अवसर मिले। उन्होंने योजना बनाई है कि बजट सत्र की अवकाश अवधि के बाद प्रत्येक सदस्य को बजट पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। सदन के समय का पूरी तरह से जनहित में सदुपयोग हो, इसके लिए सभी दलों के सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही देखने में आया कि अनेक सदस्य ऐसे विषयों पर भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगा देते हैं, जिनका कोई तत्काल महत्व नहीं होता। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे विधायी कामकाज की तकनीकियों को बारीकी से समझें और देखें कि कौन सा विषय सदन में किस ढंग से उठाया जा सकता है। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तत्काल महत्व के विषयों पर ही उठाए जाने चाहिए। उनोंने कि शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इस दिन शून्यकाल भी होगा। बजट पर अनुदान की मांगों पर विचार करने के लिए हरियाणा विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 190(ख) के अंतर्गत 8 विभागीय संबंधित स्थाई समितियों की रिपोर्ट भी सदन में पेश होगी।
इन विधेयकों का विधानसभा सचिवालय को मिला प्रारूप
- हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2023
- हरियाणा पुलिस (संशोधन) विधेयक, 2022 (प्रवर समिति द्वारा यथा प्रतिवेदित)
- पंडित लखमी चन्द राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय, रोहतक (संशोधन) विधेयक, 2023
- हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2023
- हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2023
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा (संशोधन) विधेयक, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS