हरियाणा बजट सत्र : विधायक बाेले- अफसर करते हैं मनमानी, अध्यक्ष ने कहा- शिकायत दें कार्रवाई होगी

हरियाणा बजट सत्र : विधायक बाेले- अफसर करते हैं मनमानी, अध्यक्ष ने कहा- शिकायत दें कार्रवाई होगी
X
एक कांग्रेसी विधायक ने अवगत कराया कि विधानसभा के अंदर बैठकर एक वरिष्ठ आईएएस अफसर उन्हें लगातार घूरता है। वहीं दूसरे विधायक ने आरोप लगाया कि जिला उपायुक्त ने ने उन्हें डेढ़ घंटा ऑफिस के बाहर बैठा कर रखा।

हरियाणा विधानसभा बजट-सत्र के आठवें रोज विधायकों ने अपनी पीड़ा विधानसभा के अंदर बयान की और अफसरशाही पर मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने साफ कर दिया है कि विधायकों के साथ अधिकारियों को सम्मानजनक व्यवहार करना होगा वर्ना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को आश्वस्त किया कि वे विधानसभा में लिखित शिकायत करें, इस तरह के अधिकारियों के विरुद्ध हरियाणा विधानसभा के अंदर प्रिविलेज लाया जाएगा। एक कांग्रेसी विधायक ने जहां सदन में अवगत कराया कि विधानसभा के अंदर बैठकर एक वरिष्ठ आईएएस अफसर उन्हें लगातार घूरता है। वहीं दूसरे विधायक ने आरोप लगाया कि जिला उपायुक्त ने उन्हें डेढ़ घंटा ऑफिस के बाहर बैठा कर रखा।

कई विधायकों ने बताई पीड़ा

विधानसभा की बुधवार की कार्रवाई के दौरान ये मामला कार्यवाही के अंतिम चरण के दौरान उठाया गया। सबसे पहले कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग में भारी करप्शन व्याप्त है। हरियाणा विधानसभा में मुद्दा उठाया जिसके बाद से वरिष्ठ आईएएस अफसर विधानसभा में बैठकर उनको घूरता रहता है। कुलदीप वत्स की बात पूरी हो जाने के बाद कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी असंध ने भी अपनी पीड़ा हरियाणा विधानसभा के अंदर बयां की व अफसरशाही पर मनमानी करने के आरोप लगाए। गोगी ने आरोप लगाया कि जिला उपायुक्त ने उन्हें डेढ़ घंटा इंतजार करवाया और बाद में मिले भी नहीं। शमशेर गोगी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह से कांग्रेस की ओर से कई विधायकों ने अपनी पीड़ा जाहिर की और काफी देर शोरगुल होता रहा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी को शांत किया और कहा कि विधायकों के साथ एक असम्मानजनक व्यवहार करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विधायकों से कहा कि वह लिखित में इस प्रकार की शिकायतें लें ताकि ऐसे अफसरों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जा सके ।

पहले भी उठाया जा चुका है, अफसरशाही का मामला

हरियाणा की अफसरशाही की मनमानी का मामला पहले भी विधानसभा इसके बाहर उठ चुका है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कई बार बैठकों के दौरान बेलगाम अफसरशाही के बारे में संगठन में सरकार के वरिष्ठ लोगों को अवगत करा चुके हैं। अब विधानसभा में मामला आने के बाद एक बार फिर से अफसरों की मनमानी को लेकर बहस छिड़ गई है।

विधानसभा अध्यक्ष कर चुके कई अफसरों को तलब

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अफसरशाही के व्यवहार को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने विधायकों की सुनवाई नहीं करने, फोन नहीं उठाने और विधायकों को गंभीरता से नहीं लेने पर सदन में दो आईपीएस अफसरों के साथ-साथ कुछ आईएएस अफसरों, हरियाणा सिविल सर्विस अधिकारियों को तलब कर चुके हैं। जिसके कारण वर्ष 2020 के दौरान कईं अफसरों ने स्पष्टीकरण वह लिखित माफी मांगी थी। वहीं कई अफसरों को भविष्य के लिए चेतावनी देकर एक बार मौका दिया गया है। वर्तमान में भी कईं अफसरों के विरुद्ध विधायकों ने उनकी अवमानना करने और बात नहीं सुनने की शिकायतें विधानसभा अध्य़क्ष को दी हैं। आने वाले दिनों में विधायकों की गुहार पर कुछ अफसरों पर शिकंजा कसा जा सकता है।

Tags

Next Story