Haryana budget session : इस बार अलग होगा हरियाणा का बजट सत्र, शुरू होगी नई परंपरा

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
दो मार्च से शुरू होने वाला हरियाणा विधानसभा का बजट-सत्र ( Budget session of Haryana Legislative Assembly ) इस बार कईं मायनों में अलग हटकर होगा, क्योंकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ( gyan chand gupta ) नई रवायत के लिए होमवर्क कर चुके हैं। हालांकि सदन के शेड्यूल का अंतिम फैसला कुछ बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में होगा। लेकिन सूबे की मनोहर सरकार ( manohar government ) इस बार नई परंपरा के बहाने एक तीर से कईं निशाने साधने के मूड में है, ताकि विपक्षी विधायकों, नेताओं को कम वक्त मिलने और बजट का सही तरह से अध्ययन ना होने, सुझावों के लिए वक्त नहीं मिलने जैसी बातों व शोरगुल हंगामे के लिए वक्त ही नहीं मिले।
यहां पर उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट ( Union Budget ) पेश हो जाने के बाद में बीती आठ फरवरी को हरियाणा मंत्रीसमूह की बैठक ( haryana cabinet meeting ) में दो मार्च से बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष को भरपूर वक्त देने सहित कईं नईं रवायत डालने वाले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पूछे जाने पर कहा कि कोई भी बजट आम जनता के लिए पेश होता है। हरियाणा में भाजपा की मनोहर सरकार अंत्योदय की भावना के साथ में काम कर रही है। खुद मुख्यमंत्री लगातार तीसरे साल आम आदमी से लेकर व्यापारी, इंडस्ट्री, विधायकों, मंत्रियों और आला अफसरों सभी से विचार मंथन कर सुझाव ले चुके हैं।
स्पीकर का कहना है कि मैनेें इस बार नई परंपरा की शुरुआत करने और बजट पर खुलकर बातचीत करने, सुझाव देने, फीडबैक देने को लेकर मैने सीएम हरियाणा के सीएम के साथ में विचार मंथन किया है। प्रदेश के लोगों के कल्याण व विकास के लिए बजट हर साल तैयार होता है। यही कारण है कि भाजपा सरकार लगातार तीसरे साल सांसदों विधायकों, मंत्रियों, आला अफसरों से फीडबैक व सुझाव लिया जा रहा है। इस बार पहले राज्यपाल का अभिभाषण, बजट पेश करने के बाद में एक सप्ताह अथवा दस दिनों का अध्ययन का वक्त देने के सुझाव पर गंभीर से मंथन हो रहा है। हम चाहते हैं कि सदन पर मंथन, प्रतिक्रिया, सुझाव देने के लिए विकास को गति देने के लिए वक्त देना चाहते हैं, यह बात अलग है कि बीएसी और जनप्रतिनिधियों, नेता विपक्ष सभी से मंथन के बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला होगा।
विपक्ष भी हमले के लिए तैयार
वहीं नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( bhupinder hooda ) का कहना है कि जनता का अब इस सरकार से मोहभंग हो चुका है, लगातार नए नए मामले सामने आ रहे हैं। हमारे पास बजट सत्र के दौरान उठाने के लिए सैकड़ों मुद्दे हैं, राज्य की भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नित नए फार्मूले लेकर आती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक तैयारी में है, सत्र शुरु होने के साथ ही हम जनता के हितों के साथ में लगातार हो रहे कुठाराघात के मुद्दे उठाएंगे। नेता विपक्ष का कहना है कि बीएसी की बैठक के दौरान इस तरह का कोई सुझाव सामने आया, तो सभी के साथ में मिलकर मंथन के बाद फैसला करेंगे।
हमारे पास कई मुद्दे : कुमारी सैलजा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ( kumari selja ) का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से फ्लाप हुई है, बजट सत्र में भी घेरने के लिए हमारे पास ढ़ेर सारे मुद्दे हैं, एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर हैं। भाजपा के कईं नेता कांग्रेस के नेताओं पर व्यक्तिगत हमले करके अपने अहंकार का परिचय दे रहे हैं पांच राज्यों के चुनाव में भी इनकी हार सुनिश्चित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS