हरियाणा के नए कैबिनेट में विभागों पर फंसा पेंच, कमल गुप्ता को दिया जा सकता है अनिल विज का यह विभाग, आज होगा बंटवारा

चंडीगढ़। हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार और दो सीटों को भरते ही विभाग के बंटवारे पर पेंच फंस गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य पेंच भाजपा कोटे से मंत्री बने डॉक्टर कमल गुप्ता के लेकर फंस गया है। सूत्रों का कहना कि अनिल विज के विभागों में से स्वास्थ्य या फिर शहरी निकाय दोनों में से 1 विभाग वापस लेकर डॉक्टर कमल गुप्ता को दिया जा सकता है। दूसरी तरफ मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनकी लंबी चर्चा हुई। बताया जा रहा है विभागों को लेकर अनिल विज और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत हुई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सरकारी आवास पर गृहमंत्री अनिल विज कुछ देर अपने ऑफिस में बैठे और शपथ ग्रहण से पहले ही अंबाला के लिए निकल गए। उक्त पूरे मामले पर हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक 1 दिन पहले सोमवार को अनिल विज दिल्ली गए और एम्स में रूटीन चैकअप के बाद लौट आए लेकिन सियासी गलियारों में उनके दिल्ली दौरे को लेकर भी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की चर्चा चल रही थी। सूत्र बता रहे हैं कि अनिल विज ने सारे मामले से हाईकमान को अवगत करा दिया है।
कुल मिलाकर जननायक जनता पार्टी कि टोहाना सीट से विधायक देवेंद्र बबली के विभागों को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद नजर नहीं आ रहा क्योंकि उनको विभाग हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने विभागों में से देंगे। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अथवा राज्य का पंचायत महकमा पार्टी के मंत्री बने देवेंद्र बबली को दे सकते हैं। विभागों का बंटवारा बुधवार को ही होगा।
विभागों में फेरबदल संभव
मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारे को लेकर नए सिरे से विचार किया जा सकता है। इस तरह के हालात में वरिष्ठ मंत्री विज के विभागों में कुछ विभाग लेकर नए चेहरों को दिया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा कि हरियाणा विधानसभा में स्पीकर और पंचकूला सीट से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर स्पीकर पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को दी जा सकती है। उस हालात में स्पीकर पद की जिम्मेदारी कमल गुप्ता अथवा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सीमा त्रिखा को भी यह अहम पद दिया जा सकता है। वैसे, बदलाव में खेल मंत्री और युवा नेता सरदार संदीप सिंह का नाम भी लिया जा रहा है लेकिन इसकी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS