हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 14 को, दो दर्जन विभाग किए मर्ज, मंत्रियों को नए सिरे से होगा आवंटन

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 14 को, दो दर्जन विभाग किए मर्ज, मंत्रियों को नए सिरे से होगा आवंटन
X
सप्ताह की शुरुआत में बुलाई गई मंत्री समूह की बैठक के दौरान लंबित रहे एजेंडा के साथ-साथ दो दर्जन विभागों को आपस में विलय करने के फैसले पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लगाने की तैयारी है।

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 14 दिसंबर को बुलाई गई है। सप्ताह की शुरुआत में बुलाई गई मंत्री समूह की बैठक के दौरान लंबित रहे एजेंडा के साथ-साथ दो दर्जन विभागों को आपस में विलय करने के फैसले पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लगाने की तैयारी है।

कई विभागों के दूसरे विभाग में विलय हो जाने के बाद क्योंकि मंत्रिमंडल के जिन मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल करना लाजमी हो जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से बुलाई गई पिछली मंत्री समूह की बैठक के दौरान उन विभागों की एनओसी और बाकी कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण उस दिन विभागों का विलय सिरे नहीं चढ़ सका था। अब यह प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी करने के साथ ही विभिन्न विभागों की एनओसी संबंधित मंत्री और मुख्यालय पर पहुंच चुकी है। इसके बाद में इन विभागों के विलय पर मंत्रिमंडल की मुहर लगने के साथ ही राज्य की सरकार में विभिन्न विभाग संभाल रहे मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव के हिसाब से विभागों में स्थितियां बदल जाएंगी। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग और विज्ञान विभाग को हायर एजुकेशन में मर्ज करने की तैयारी है।

जिसके बाद में विभाग का नया नाम उच्चतर शिक्षा विभाग होगा फिलहाल यह विभाग हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पास है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज के पास है। इसी क्रम में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा अर्थात अक्षय ऊर्जा विभाग को बिजली महकमे में शामिल कर विभाग का नया नाम ऊर्जा विभाग किया गया है, यह यह महकमा चौधरी रणजीत सिंह के पास है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग रोजगार विभाग तथा युवा मामलों विभाग को मर्ज कर युवा सशक्तिकरण और उद्यमशीलता भाग नाम दिया जाना है।

Tags

Next Story