हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कईं फैसले : 20 से बुलाया जाएगा विधानसभा का मानसून सत्र, शिक्षक तबादला नीति में संशोधन

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रीमंडल की अहम बैठक वीरवार को चंडीगढ़ सचिवालय के चौथे फ्लोर पर आयोजित की गई। सीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की ऑनलाइन तबादला पॉलिसी में संशोधन को हरिझंड़ी दे दी गई है। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा सत्र 20 अगस्त से बुलाने के लिए तारीख पर मंत्री मंत्रीमंडल ने मुहर लगा दी है। मंत्रीमंडल की बैठक के बाद में खुद सीएम ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। बैठक में लैंड बैंक बनाने का फैसला भी कर लिया गया है।
गुरुवार को चंडीगढ़ में सुबह हरियाणा सचिवालय में आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक इस बार काफी लंबी चली और दोपहर बाद समाप्त हुई। सीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में 42 एजेंडे शामिल किए थे, इसमें से पांच को टाल दिया गया। इसके अलावा 37 को मंजूर कर लिया गया। बैठक में किसानों को आपसी जमीन में अदला-बदली करने में स्टाम्प ड्यूटी में राहत देने का फैसला लिया गया है। सरकार ने बैठक में जमीन बैंक बनाने को मंजूरी दी है। इसके अतिरिक्त जो अहम फैसला लिया गया है, उसमें शिक्षकों की आनलाइन तबादला पालिसी में बदलाव किया गया है। इसमें अहम बात यह है कि सबसे पहले नियमित शिक्षकों को पहला विकल्प मिलेगा और इसके बाद में गेस्ट शिक्षकों के पास में विकल्प रहेगा। निशक्त शिक्षकों के लिए लिए जो नियम थे उनको भी बदला है। इसमें बदलाव करते हुए दिव्यांग (आंख से नहीं देखने वाले) के लिए नियम बदला है, पॉलिसी में टीचर्स के साथ साथ क्लर्क और चपरासी भी शामिल होंगे। मंत्रीमंडल ने रेंटल पालिसी को मंजूरी प्रदान कर दी है।
इसके अलावा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि या अन्य लाभ से उनको जीवन बीमा का लाभ मिलेगार्य।हिसार के एयरपोर्ट को महाराज अग्रेसन कर दिए जाने पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लगायी गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाने का फैसला किया है। इसके माध्यम से कांट्रेक्ट पर भर्ती होगी।
कर्मियों को राज्य में नया विभाग बनाने का फैसला
हरियाणा में करीब पौने तीन लाख सरकारी कर्मचारी हैं। इनके अलावा विभिन्न विभागों में अनुबंध और ठेके पर कर्मचारी हैं, इसलिए कर्मचारियों को लेकर नया विभाग बनाने का फैसला कर लिया गया है, जिसके अनुसार विभाग का नाम ह्यूमन रिसोर्स रहेगा। उक्त विभाग विशेषकर कर्मियों से जुड़े मामलों में समयबद्ध तरीके से फैसले लेगा समय और पैसे की बचत होगी।
मानसून सत्र की शुरुआत 20 से होगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन शुक्रवार है। दो दिन शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार और मंगलवार तक मानसून सत्र चल सकता है। इस बार का सत्र बेहद लंबा चलने की उम्मीद नहीं हैं। कोविड के सभी नियमों की पालना के साथ ही यह सत्र चलेगा और पूरी विधानसभा को सेनेटाइज करने के साथ ही उचित दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था् की जाएगी।
स्पीकर गुप्ता बोले बीएसी करेगी सत्र के दिनों का फैसला
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि सत्र कितने दिन तक चलेगा, इसका फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार भी सदन में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। शारीरिक दूरी अपनाने के नियमों का पालन होगा। मीडिया गैलरी हरियाणा निवास में ही बनेगी। सभी मंत्रियों-विधायकों व अधिकारियों की सदन में थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश कराया जाएगा। बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने की घटना से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS