हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, सभी के लिए सस्ते घर की योजना सहित हो सकते हैं कई फैसले

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक शुक्रवार को शाम तीन बजे बुलाई गई है। इस बैठक के दौरान मंत्रिमंडल के मंत्री कुछ अहम फैसलों पर मुहर लगाने की तैयारी में हैं, जिसमें सभी के लिए सस्ते घर की योजना सहित अन्य कईं विषय शामिल हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को रीइंप्लायमेंट पर फैसला भी संभव है।
बैठक में पंडित दीनदयाल योजना के तहत सभी के लिए सस्ते घरों के साथ साथ में बिल्डरों को लेकर भी राज्य की सरकार टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के एक ड्राफ्ट पर फाइनल मुहर लगा सकती है। कुछ कालोनियों को नियमित करने को लेकर भी अंतिम फैसला हो सकता है। दूसरी तरफ यह बैठक कितनी अहम है कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इससे पहले 21 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी।
Koo Appअन्नदाताओं की समस्याओं के निवारण व उनकी आय बढ़ाने पर हमारा पूरा फोकस है। आज हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण को निर्देश दिए कि खेती व किसानों को आगे बढ़ाने हेतु जल्द से जल्द विजन डॉक्यूमेंट - 2047 तैयार करे। किसान प्राधिकरण एक सुपर थिंक टैंक का काम करेगा। इसके तहत खारा पानी, जल भराव, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गीपालन, मशरूम फॉर्मिंग, आर्गेनिक खेती, माइक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। - Manohar Lal (@manoharlalbjp) 28 July 2022

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS