कल होगी हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, निकाय चुनाव समेत कई मुद‍्दों पर होगी चर्चा

कल होगी हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, निकाय चुनाव समेत कई मुद‍्दों पर होगी चर्चा
X
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका तैयारी के साथ-साथ कुछ लोगों को री एंप्लॉयमेंट के साथ ही कई विषयों पर मंत्रिमंडल चर्चा के बाद फैसले लेगा। इस बैठक में करीब 20 एजेंडे रखें जाने हैं जिन पर विचार होगा।

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक पांच अगस्त की सुबह 11:00 बजे हरियाणा सचिवालय के चौथे फ्लोर पर होगी। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख और बुलाए जाने पर फैसला होने की उम्मीद है। इसके अलावा हरियाणा मंत्रीमंडल राज्य के कई विभागों को लेकर कुछ अहम फैसले कर सकता है।

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा मंत्रिमंडल की होने वाली इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र पर जहां मोहर लगेगी वहीं फिलहाल हरियाणा फायर सर्विस को हरियाणा राजस्व विभाग को सौंपने के प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसलिए उस फैसले को अगली बैठक तक टाला जा सकता है। दूसरी और फायर सर्विस के कर्मचारी इस फैसले को लेकर अभी से हड़ताल और धरने प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका तैयारी के साथ-साथ कुछ लोगों को री एंप्लॉयमेंट के साथ ही कई विषयों पर मंत्रिमंडल चर्चा के बाद फैसले लेगा। इस बैठक में करीब 20 एजेंडे रखें जाने हैं जिन पर विचार होगा।

निकाय चुनाव पर चर्चा

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में लगातार दूसरे दिन हरियाणा में शहरी निकायों के प्रस्तावित चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद में ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी संगठन निचले स्तर से लेकर निकायों के चुनाव को बेहद गंभीरता के साथ लड़ने और अभी से तैयारी के क्रम में यह बैठक बुलाई गई थी। पंचायत चुनावों की तर्ज पर निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जा रही है।

Tags

Next Story