हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को, 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को मिलेगी डिग्रियां

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह रविवार 27 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। कोरोना महामारी व सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर इस बार दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएंगी। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक ने बताया कि आठवें दीक्षांत समारोह में पिछले एक साल में उत्तीर्ण कुल 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। प्रो. कौशिक के अनुसार इस बार 19 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 14 को एमफिल और 1045 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाएगी।
जहां तक स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की बात है तो आठवें दीक्षांत समारोह में 24 छात्र-छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। जहां तक छात्र-छात्राओं की बात है तो इस दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले कुल 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 604 छात्र और 474 छात्राएं शामिल है। इसी तरह ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के कुल 1045 विद्यार्थियों में 975 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीटेक में 148 तथा बीवॉक में 72 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 825 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS