विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने की प्रयास नामक कार्यक्रम की शुरुआत

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने की प्रयास नामक कार्यक्रम की शुरुआत
X
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ साइंस विषय के शिक्षक विद्यार्थियों को निर्धारित शिक्षण कार्य से इतर उनके शैक्षणिक विकास हेतु विशेष शिक्षण-प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा लाइफ साइंस, जेआरएफ, गेट सरीखी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) के शिक्षकों ने प्रयास नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ साइंस विषय के शिक्षक विद्यार्थियों को निर्धारित शिक्षण कार्य से इतर उनके शैक्षणिक विकास हेतु विशेष शिक्षण-प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से विद्यार्थी लाभांवित होंगे और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं का विकास संभव होगा। कुलपति ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अभ्यास औद्योगिक प्रशिक्षण व वार्ता विशेषज्ञ व्याख्यान नामक दो अन्य प्रयासों का भी उल्लेख किया और कहा कि इनका लाभ भी विद्यार्थियों को जल्द प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार ने प्रयास कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस कोशिश के पीछे का मूल उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक अवसर उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारा यह प्राथमिक कर्त्तव्य है कि हम विद्यार्थियों में जीवन पर्यन्त तक सहायक क्षमताओं का विकास करें। उन्होंने कहा कि प्रयास कार्यक्रम ऐसा ही एक कदम है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक स्वेच्छा से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयास की मदद से विश्वविद्यालय को भी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक में बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्रदान होगा।

प्रयास कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की शैक्षणिक व औद्योगिक रुचियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। डा. ऊषा नागराजन ने प्रयास की शुरूआत के अवसर पर इससे जुड़े विभिन्न पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Tags

Next Story