अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देगा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देगा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
X
नि:शुल्क कोचिंग के इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के माध्यम से आगामी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु स्थापित डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डेस) के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। विश्वविद्यालय इस केंद्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 100 युवाओं को यूपीएससी प्रिलिम्स और मुख्य परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह केंद्र हरियाणा राज्य में स्थापित एकमात्र केंद्र है और इसका उद्देश्य प्रशासनिक क्षमताएं रखने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को देश के विकास में योगदान के लिए अवसर प्रदान करना है।

डेस के कोर्डिनेटर डॉ. अंतरेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र के अंतर्गत दाखिले हेतु आवेदन की प्रक्रिया एक जून से जारी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। नि:शुल्क कोचिंग के इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के माध्यम से आगामी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. अंतरेश कुमार ने बताया कि डेस के लिए देेशभर से अनुसूचित के विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सौ सीटें होंगी, जिसमें 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी। दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल, तर्क क्षमता और सामान्य योग्यता का परीक्षण पर आधारित होंगे। चयनित अभ्यर्थी नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सफल उम्मीदवारों की सूची योग्यता के आधार पर बनाई जाएगी। इस सेंटर में विश्वविद्यालय की फैकल्टी के अलावा बाहरी प्रोफेशनल्स भी कोचिंग देंगे।

Tags

Next Story