Haryana CET 2022 : सुव्यवस्थित व सुचारू ढंग से सम्पन्न हुई सीईटी परीक्षा, दो दिनों में चार शिफ्टों में लगभग 7,53,000 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

Haryana CET 2022 : सुव्यवस्थित व सुचारू ढंग से सम्पन्न हुई सीईटी परीक्षा, दो दिनों में चार शिफ्टों में लगभग 7,53,000 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
X
इस परीक्षा के लिए कुल 11,36,897 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया था। एन.टी.ए. और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अवलोकन के बाद 10,78,864 आवेदन सही पाये गये और 58,033 आवेदन डबल या अधूरे होने के कारण रद्द कर दिये गये।

Haryana CET 2022 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह ने कहा कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सी.ई.टी.) सुव्यवस्थित व सूचारू ढंग से सम्पन्न हो गई है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार व उसके पूरे अमले तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद जताया है। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि राज्य सरकार ने अभ्यार्थियों के लिये मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की थी, जो सराहनीय कदम रहा।

भोपाल सिंह ने कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 11,36,897 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया था। एन.टी.ए. और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अवलोकन के बाद 10,78,864 आवेदन सही पाये गये और 58,033 आवेदन डबल या अधूरे होने के कारण रद्द कर दिये गये। 10,78,864 आवेदकों में से कुल 9,52,408 उम्मीदवारों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये। इन डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्रों के आधार पर एन.टी.ए. ने चार चरणों में 5 और 6 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार चरणों में विभाजित करके परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा हरियाणा के 17 जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ में सम्पन्न कराई गई। सबसे अधिक केन्द्र हिसार में 65 और यमुनानगर में सबसे कम 9 केन्द्र बनाये गये थे। यमुनानगर में वार्षिक कपाल मोचन मेला का आयोजन था,। इसलिए यहां कम परीक्षा केन्द्र बनाए गए।

भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि एनटीए के साथ-साथ आयोग द्वारा भी अपने सदस्यों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी। वे स्वयं और आयोग के सचिव अपने कार्यालय में बने नियन्त्रण कक्ष से सभी जिलों और केन्द्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुये थे और जहां कोई कमी दिखाई देती थी, तुरन्त अपनी टीम से सम्पर्क करके उस कमी को दूर किया जा रहा था। कार्यालय स्थित टोल फ्री नम्बर पर आने वाली शिकायतों को सीधे एन.टी.ए. के अधिकारियों को प्रेषित करके हल किया जा रहा था। एन.टी.ए. के नोडल अधिकारी, सीटी आब्जर्वर और आयोग के सचिव विराट की परीक्षा आयोजन में विशेष भूमिका रही।

भोपाल सिंह ने बताया कि दो दिनों तक हुई इस परीक्षा में चार शिफ्टों में लगभग 7,53,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत लगभग 70 रहा। उन्होंने इस बात की भी खुशी जाहिर की कि किसी भी जिले या स्थान से कोई नकल या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली ।

Tags

Next Story