Haryana : सीएम विंडो पर आई शिकायत पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, सिरसा का सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी निलंबित

- सर्विस रूल 7 के तहत कार्रवाई करने के दिए आदेश
- सरकारी काम में रूचि न दिखाने व स्मरण पत्र का जवाब न देने का था आरोप
Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य में कोताही बरतने पर सख्त रूख अपनाया हुआ है। सीएम विंडो पर सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन जारी करने की एक शिकायत पर कार्रवाई करने के मामले में जानबूझकर देरी करने पर सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सिरसा संदीप कुमार को मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस सम्बंध में उनके विरुद्ध नियम -7 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने निर्देश दिए कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव इस मामले में की गई कार्यवाही रिपोर्ट 20 जुलाई तक भिजवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि प्रेमचन्द जैन, डिपो धारक निवासी भीम कॉलोनी सिरसा द्वारा सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार 2015-16 में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से डीएफएससी कम- जिला मैनेजर कॉन्फेड सिरसा द्वारा उन्हें बेहद कम राशन जारी किया गया। इसके संबंध में 29 अप्रैल, 2022 को शिकायत का शीघ्र निपटान करने बारे आदेश दिए गए थे। विभाग द्वारा मामले में प्रदीप कुमार जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सिरसा की अध्यक्षता में 1 जून, 2022 को एक जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसमें संदीप कुमार सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सिरसा को केन्द्र सिरसा रानियां व ऐलनाबाद को रिपोर्ट तैयार करने में मदद हेतु नियुक्त किया गया। जांच के दौरान 19 सितंबर, 2022 को प्रदीप कुमार का स्थानान्तरण हो गया, जिसके पश्चात संदीप कुमार द्वारा जांच टीम में सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण रिपोर्ट भिजवाई जानी बनती थी।
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2023 को स्मरण पत्र भेजने के बाद भी संदीप कुमार ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। इसके उपरांत कार्यालय के पत्र द्वारा अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)-सह-नोडल अधिकारी (सी.एम.डब्लयू) खाद्य एवं पूर्ति विभाग हरियाणा द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना में संदीप कुमार सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सिरसा को पुनः पत्र भेजकर रिपोर्ट भेजने बारे लिखा गया था। लेकिन उनके द्वारा जांच रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके बाद मुख्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार ए.टी.आर. 10 दिनों के अंदर-अंदर भेजने बारे सख्त हिदायतें जारी की गई थी, लेकिन फिर भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि संदीप कुमार सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, सिरसा को मामले में जानबूझकर देरी व कई स्मरण पत्र देने के बावजूद भी उनके द्वारा सरकारी कार्य में रुचि नहीं लेने पर सम्पूर्ण रूप से जिम्मेवार पाया गया और उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें -पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से यमुना नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS