हरियाणा निकाय चुनाव : AAP ने 13 उम्मीदवार किए घोषित, अन्नु कादियान को दी अहम जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

हरियाणा निकाय चुनाव : AAP ने 13 उम्मीदवार किए घोषित, अन्नु कादियान को दी अहम जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट
X
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हरियाणवी कलाकार और सिंगर अन्नु कादियान को हरियाणा प्रदेश महिला संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

हरियाणा में 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव के लिए आप आदमी पार्टी ने बुधवार को 46 में से 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 13 उम्मीदवारों में से छह महिलाओं को टिकट दी गई है।

आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी और सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि पार्टी ने चेयरमैन पद के लिए भिवानी से इंदु, चरखी दादरी से शिवेंद्र सिंह, हांसी से यशपाल सिंह, जींद से रजनीश, चीका से मनदीप कौर, कैथल से नीलम रानी, घरौंडा से सुरेंद्र सिंगला, असंध से सोनिया, नारनौल से सोनू सैनी, पलवल से नवीन रोहिला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी, कुंडली से कुमारी अंजली को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हरियाणवी कलाकार और सिंगर अन्नु कादियान को हरियाणा प्रदेश महिला संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।



Tags

Next Story