हरियाणा निकाय चुनाव : BJP ने 14 नगर परिषद उम्मीदवाराें की लिस्ट की जारी, 9 महिलाओं को टिकट, 4 पर JJP लड़ेगी चुनाव

हरियाणा निकाय चुनाव : BJP ने 14 नगर परिषद उम्मीदवाराें की लिस्ट की जारी, 9 महिलाओं को टिकट, 4 पर JJP लड़ेगी चुनाव
X
हरियाणा में निकाय चुनाव 19 जून को होने हैं और 22 जून को मतगणना होगी जबकि नामांकन चार जून तक ही भरे जा सकेंगे।

हरियाणा में 19 जून को होने वाले निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने नगर परिषद के 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 14 उम्मीदवारों में से नौ महिलाओं को टिकट दिया गया है। जबकि गठबंधन के अनुसार चार सीटों टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूंह नगरपरिषद में जननायक जनता पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि निकाय चुनाव 19 जून को होने हैं और 22 जून को मतगणना होगी जबकि नामांकन चार जून तक ही भरे जा सकेंगे।

भाजपा ने किसको कहां से टिकट दिया

कालका से कृष्ण लांबा, कैथल से सुरभि गर्ग पुत्रवधु सुरेश नोच, गोहाना से रजनी विरमानी, जीन्द से अनुराधा सैनी पत्नी राज सैनी, फतेहाबाद से राजेन्द्र खीन्ची, हांसी से मीनू सेठी पत्नी मदन सेठी, चरखी दादरी से बखशी सैनी, भिवानी से प्रीति मान पत्नी हर्षवर्धन मान, बहादुरगढ़ से सरोजबाला राठी पत्नी कर्मवीर राठी, झज्जर से जिले सिंह सैनी, नारनौल से संगीता यादव, सोहना से अन्जु देवी जाटव, होडल से राखी पत्नी लखनलाल और पलवल से डा. यशपाल को मैदान में उतारा है।



Tags

Next Story