Haryana Civic Election : हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार, 46 निकायों में 19 को वोटिंग, इतने उम्मीदवार मैदान में

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
आखिरकार प्रदेशभर के स्थानीय निकायों ( नगर परिषदों, नगर पालिकाओं ) में होने वाले चुनाव व 19 जून को मतदान का दिन होने के कारण चुनाव प्रचार थम चुका है। राज्य के शहरी निकायों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सके, इसके लिए 12 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों और दस हजार बाकी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों में जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को एक बार फिर वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को कहा गया है, क्योंकि इस वक्त युवा वर्ग की ओर से अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है।
यहां पर उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में चुनाव होना तय हुआ है। 19 को इसी क्रम में मतदान होना तय है। चुनाव प्रचार शुक्रवार को शाम छहः बजे से बंद हो चुका है। इसके अलावा सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा करने को कहा गया है, ताकि निकाय चुनावों पर अग्निपथ योजना के विरोध का कोई असर नहीं हो। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त और पूर्व आईएएस अफसर धनपत सिंह ने बताया कहा कि ईवीएम को लेकर हमने होमवर्क पूरा कर लिया है। इस चुनाव में 4712 ईवीएम लगाई गई हैं, पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में इन मशीनों को चेक करा दिया गया है। इसके अलावा रैंडम भी कुछ मशीनों की ( सैंपल चेकिंग ) भार हैवी इलेक्ट्रिकल्स द्वारा करा दी गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव हो जाए इसके लिए तमाम व्यवस्था कर ली गई है।
मतदान और मतगणना केंद्रों को लेकर उन्होंने कहा कि 888 वार्ड्स के लिए एक हजार 961 बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव व मतगणना के दौरान साढ़े बारह हजार के करीब पुलिस कर्मी और दस हजार बाकी कर्मिय़ों की ड्यूटी लगी है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सियासी पार्टियों, उनके प्रतिनिधियों से भी इसको लेकर चर्चा कर ली गई है, ताकि बाद में किसी को कोई आपत्ति नहीं रहे। 1961 बूथ नप और नपा में कुल बनते हैं। नगर परिषद में 456 वार्ड और 432 वार्ड नगर पालिका में हैं। दस हजार लगभग चुनावी ड्यूटी में कर्मचारी लगाए हैं।
चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से हों यह जिम्मेदारी
राज्य चुनाव आय़ुक्त ने कहा कि निकाय का चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो और अग्निपथ आदि को लेकर राज्य के कुछ जिलों में घटनाएं हुई हैं। जिसको लेकर हमने राज्य के डीजीपी से बातचीत की है। जहां जहां पर इस तरह की आशंका हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मैने डीजीपी से मतदान और मतगणना का काम पूरी तरह से निष्पक्ष औऱ शांतिपूर्ण ढ़ंग से होना चाहिए।
चुनावों को लेकर पाबंदी, दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
सूबे में निकाय चुनाव मतदान का वक्त बेहद करीब आ गया है। 19 को होने वाले मतदान को देखते हुए राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से सभी जिलों में चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए दो दिनों 18 और 19 को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन, निकाय अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी नियमानुसार सख्ती करेंगे। उधर, एसपी और डीसी को जिलों में चुनाव व मतगणना के दिन खास नजर रखने साथ ही बेल जंपर, लाइसेंसी हथियार आदि लेकर नहीं चलने के साथ साथ में शराब ड्रग आदि सप्लाई करने वालों पर भी शिकंजा कसने को कहा गया है।
इतने पत्याशी मैदान में
हरियाणा में 46 निकायों में चुनाव हैं। इनमें 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्डों में 220 उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 128 पुरुष और 92 महिलाए हैं। नगर पालिका सदस्यों के लिए 1301 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 783 पुरुष और 518 महिलाएं हैं। वहीं 18 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 100 पुरुष तथा 85 महिलाएं शामिल हैं। नगर परिषद सदस्यों के लिए 1792 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 1076 पुरुष और 716 महिलाएं शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS