Haryana Civic Election : निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इन विभागों से लेनी होगी NOC

हरिभूमि न्यूज : जींद
शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए नगर परिषद, बिजली निगम और बैंक से एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है। नामांकन में ये एनओसी देनी होगी। भावी प्रत्याशी एनओसी के लिए नगर परिषद और बिजली निगम कार्यालय पहुंचने लगे हैं। वीरवार को जींद में 16 भावी प्रत्याशियों ने नगर परिषद से एनओसी ली। 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। अगर प्रत्याशी के नाम प्रापर्टी नहीं है तो भी वह जिस पते पर रहता है। वहां का प्रापर्टी टैक्स और डेवलप्मेंट चार्ज बकाया नहीं होना चाहिए।
अगर उसने नगर परिषद की दुकान किराये पर ली हुई है तो उसका किराया बकाया नहीं होना चाहिए। तभी नगर परिषद की तरफ से एनओसी जारी की जाएगी। गौरतलब है कि जींद नगर परिषद का शहर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रापर्टी टैक्स बकाया है। जयादातर लोग प्रापर्टी टैक्स जमा कराने में रुचि नहीं लेते हैं। केवल वही लोग प्रापर्टी टैक्स जमा कराते हैं जिन्होंने प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवानी है या फिर बैंक से लोन लेना होता है। जींद शहर में 31 वार्ड हैं। जिनमें 100 से जयादा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रधान पद के लिए भी 10 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ सकते हैं। एनओसी की एवज में नगर परिषद के लाखों रुपये बकाया टैक्स व डेवलपमेंट चार्ज की रिकवरी होगी।
इन विभागों से लेनी होगी एनओसी
प्रत्याशी को नगर परिषद, बिजली निगम, लैंड मोर्गेज बैंक, कोआपरेटिव बैंक और कोआपरेटिव सोसायटी से एनओसी लेनी जरूरी है। शहर में ज्यादातर लोग बिजली बिल भरते हैं ऐसे में बिजली निगम से एनओसी जारी कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। वहीं बैंकों से लोन लिया है और डिफाल्टर है तो लोन की बकाया राशि जमा कराने पर ही एनओसी मिलेगी। बिजली निगम एसई केडी बंसल ने बताया कि शहर में ज्यादातर लोग बिजली बिल भरते हैं। अभी तक ज्यादा लोग एनओसी के लिए नहीं आए हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आएंगे। अगर जरूरत पड़ती है तो प्रत्याशियों को एनओसी जारी करने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था कराई जाएगी। किसी को एनओसी लेने में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
जींद नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्याशी को नामांकन में नगर परिषद व अन्य विभागों की एनओसी लगानी है। नगर परिषद में एनओसी देने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी अपना बकाया प्रापर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज भरवा कर एनओसी ले सकता है। वीरवार को 16 लोगों को एनओसी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS