निकाय चुनाव : भाजपा-जजपा गठबंधन में दरार, BJP जिलाध्यक्ष बोले - अपने पार्षद उम्मीदवार बैठाए JJP

निकाय चुनाव : भाजपा-जजपा गठबंधन में दरार, BJP जिलाध्यक्ष बोले - अपने पार्षद उम्मीदवार बैठाए JJP
X
प्रदेश में सत्ता में सांझेदार भाजपा-जजपा में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अब दरार बढ़ने लगी है। इन चुनावों में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के सामने पार्षद की ताल ठोक रहे हैं जो दोनों के बीच खाई को और बढ़ा रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

प्रदेश में सत्ता में सांझेदार भाजपा-जजपा में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अब दरार बढ़ने लगी है। इन चुनावों में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के सामने पार्षद की ताल ठोक रहे हैं जो दोनों के बीच खाई को और बढ़ा रहे हैं। डबवाली नगर परिषद के चेयरमैन की सीट बेशक जजपा के कोटे में आई है, लेकिन भाजपा के साथ समन्वय नहीं बन रहा है। दोनों दलों के पार्षद पद के उम्मीदवार एक-दूसरे को ललकार रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने शहरवासियों के नाम एक खुला पत्र लिखकर पार्षद का चुनाव लड़ रहे भाजपा के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही जिताने की अपील कर डाली है। साथ ही जिलाध्यक्ष यह भी कहते हैं कि अगर जजपा ने उनके उम्मीदवारों के हक में अपने उम्मीदवार नहीं बैठाए तो वे किसी भी कीमत पर चेयरमैन पद के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे।

पिछले दिनों हिसार में आयोजित भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लेकर सत्ता में सांझीदार जजपा को झटका दिया था। हालांकि इसके बाद पार्टी ने फैसला वापस लेते हुए गठबंधन में लड़ने का निर्णय लिया, लेकिन इस समयावधि के बीच दोनों दलों के बीच खटास शुरू हो गई जो अब भी जारी है। डबवाली में भाजपा व जजपा में नगर परिषद चुनाव को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने जजपा पर गठबंधन धर्म के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने करीबन 10 वाडार्ें में पार्टी के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारा है। इनके सामने जजपा ने भी अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। इन परिस्थितियों में उनके पास पार्टी कैडर को बचाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। जजपा द्वारा उम्मीदवार उतारने के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं को इस बारे में संदेश भी भेजा गया कि वे अपने प्रत्याशियों का नामांकन वापस करवाएं और गठबंधन धर्म निभाएं, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि गठबंधन धर्म तो दूर उनकी पार्टी द्वारा उतारे गए समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताआंे को फोन के माध्यम से नामांकन वापस लेने के लिए धमकाया जा रहे हैं और वे यह हरकतें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। जजपा न केवल डबवाली बल्कि रानियां व ऐलनाबाद में भी ऐसा ही आचरण कर रही है, जिसको किसी भी सहन नहीं किया जाएगा।

उधर, जजपा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां का कहना है कि वे हाईकमान से मिले आदेश के तहत गठबंधन धर्म निभा रहे हंैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष को छोड़कर डबवाली में भाजपा के सभी स्थानीय नेता चुनाव अभियान में पूरा जोर-शोर लगाए हुए हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष को भी संदेश भेजा है, लेकिन वे नहीं आए। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सामान्तर उम्मीदवार के सवाल पर जजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और भाजपा के सभी स्थानीय नेता उनके साथ चल रहे हैं।

Tags

Next Story