हरियाणा निकाय चुनाव : शहरी निकाय मंत्री ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, अवैध काॅलोनियां वैध करने सहित किए ये वादे

चंडीगढ़। शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता की अगुवाई में सेक्टर-3 स्थित भाजपा कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया गया। संकल्प में मुख्यत 27 बिंदू हैं, जिन पर भाजपा प्रमुखता के साथ काम करेगी। कमल गुप्ता ने कहा कि भाजपा संकल्प है कि हरियाणा की सभी नगर परिषद और नगर पालिका के क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा व आत्मनिर्भर बनाकर देश के अग्रणी शहरों में शामिल करवाना तथा नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले गांव व कालोनियों में विकास कार्यों में तेजी लाना व उन्हें मूलभूत सुविधाएं देकर और सुदृढ़ बनाना है। संकल्प पत्र की लाचिंग के दौरान संकल्प पत्र कमेटी के सदस्य पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, यमुनानगर नगर निगम मेयर मदन चौहान, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सैनी, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, रोहतक नगर निगम के मनमोहन गोयल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा व सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अवैध कालोनियां होंगी नियमित
शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि राज्य के नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के शहरों में जितनी भी अवैध कालोनियां बनी हैं और जिनमें काफी आबादी हो चुकी है उनको नियमित किया जाएगा। साथ ही नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में यूआईडी व एनडीसी के कार्य की जटिलता को दूर करते हुए साधारण किया जाएगा जिस से आमजन को सुविधा हो सके।
गृह कर का होगा सरलीकरण
प्रदेश के नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में गृह कर के लिए लोगों को जितनी भी परेशानियों और त्रुटियों का सामना करना पड़ता है उन्हें दूर कर गृह कर के कार्य को दुरूस्त किया जाएगा। गृह को ऑनलाइन भरने की व्यवस्था की जा रही है। प्रापर्टी आईडी से भी काफी समस्याओं का हल हुआ है। इसके अतिरिक्त राज्य के नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में राज्य की लैंड पूलिंग पॉलिसी के आधार पर सैक्टर काटे जाएंगे।
संकल्प पत्र में इन पर भी रहेगा फोकस
शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि संकल्प पत्र में 27 बिंदू पर हैं, जिन पर प्रमुखता के साथ काम किया जाएगा। मुख्य रूप से नगर परिषद व नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट व सोलर लाइट्स को लगवाया जाएगा। पार्कों का नवीनीकरण, खेल उपकरण व जिम और झूले लगवाए जाएंगे। शमशान घाट का नवीनीकरण किया जाएगा। स्ट्रीट वेंर्डस को रेहड़ी चलाने के लिए लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे और वेंडिंग जोन भी स्थापित होंगे। जहां पर भी कम्युनिटी सेंटर नहीं है वहां पर नये कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे।
हर घर पहुंचेगा नल से जल
छोटी सरकार को मजबूती देने के साथ मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इनमें बिजली, पानी व सफाई मुख्य हैं। सभी क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी क्षेत्रों में उचित मात्रा में वाट सप्लाई की जा सके, इसके लिये नये ट्यूबैल लगाय जाएंगे और हर घर में नल से जल दिया जायेगा जहां पर नहरी पानी है वहां नहरी पानी को स्टो करके पानी की सप्लाई घरो में पहुचाई जाएगी। सभी शहरों व गांव में अमरुत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। बरसाती पानी निकासी का कार्य किया जाएगा। सभी क्षेत्रों में घरेलू कूड़ा एवं मलबा डोर टू डोर इक्ट्ठा करने तथा कचरा प्रबंधन संयंत्र तक ले जाने का उचित प्रबंध किया जाएगा। सभी क्षेत्रों के शहरों और गांवो में प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। सभी क्षेत्रों में सभी चौंको के नाम शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही सभी निगम सफाई मित्रों का वेतन हर महीने के प्रथम सप्ताह में दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा और गर्मी व सर्दी की वर्दी व जूतों को समय पर मुहैया करवाया जाएगा। प्रदेश की प्रत्येक नगर पालिका/नगर परिषद चुनाव बमें लिस्ट के अनुसार उपरोक्त मंत्री एवमं नेतागण प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा जी ने दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS