निकाय चुनाव : हरियाणा में 70.4 % वोटिंग, बावल में सबसे ज्यादा, जानिए कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ

निकाय चुनाव : हरियाणा में 70.4 % वोटिंग, बावल में सबसे ज्यादा, जानिए कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ
X
हरियाणा में 18 नगरपरिषदों व 28 नगरपालिका के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित था। अब 22 जून को मतगणना की जाएगी।

चंडीगढ़। हरियाणा में नगर परिषदों और नगर पालिका के लिए रविवार को मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो शांति पूर्वक रहा है। रात 8 बजे तक 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं का वोट ईवीएम में बंद हो गया है। अब 22 जून को मतगणना होगी। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सफल मतदान करवाने के लिए बधाई दी है। बता दें कि हरियाणा राज्य के शहरी निकायों में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिका में चुनाव कराए जा रहे हैं। इस क्रम में सुबह सवेरे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम को 6:00 बजे समाप्त हो गई। प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट घटनाओं रोहतक में महम पलवल और गन्नौर के अलावा फतेहाबाद हांसी में भी प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक और बोगस वोटिंग को लेकर तू तू मैं मैं हुई। कई कस्बों और शहरों में आपस में हाथापाई की सूचना भी मिल रही है। पानीपत के समालखा में दो युवकों को हथियार सहित हिरासत में लिया गया है। इनके पास से मिले शस्त्र का लाइसेंस नहीं मिला है।

देर शाम 7:00 बजे के बाद हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि 70 फ़ीसदी से ऊपर मतदान की सूचना अभी तक उनके पास आई है। कुछ स्थानों पर अभी भी वोटर लाइन में लगे हुए हैं, इस कारण से फाइनल रिजल्ट आने में वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग बूथ पर अभी भी मतदाताओं की लाइनें लगी हुई है जिसके कारण मतदान फीसदी काफी ऊपर जाने की संभावना है। इसके अलावा बताया गया है कि रेवाड़ी और गुरुग्राम में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है। शाम को 6:00 बजे तक प्रदेश में 12 लाख 86 हजार 493 मतदाताओं ने मतदान कर दिया था। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।

12 लाख 95 हजार 508 मतदाताओं ने मतदान

18 नगरपरिषद और 28 नगरपालिका में कुल 18 लाख 39 हजार 455 मतदाता हैं। रात 8 बजे तक इनमें से 12 लाख 95 हजार 508 मतदाताओं ने मतदान किया, जो कुल मतदान का 70.4 प्रतिशत है। कुछ मतदान केंद्रों पर रात में भी मतदाता वोट देने के लिए कतार में थे। पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी लेकिन उसे तत्काल दूर करके दूसरी मशीन से मतदान शुरू करवाया गया। जहां-जहां मतदान खत्म हो गया है, वहां-वहां पोलिंग स्टॉफ ने ईवीएम को जमा करवा दिया है। ईवीएम को स्ट्रॉगरूम में रखा जाएगा। 22 जून को मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतदान में लगे पोलिंग एजेंट, पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों ने अपने कार्य को बखूबी निभाया।

जिलेवार ये रही स्थिति ( मतदान प्रतिशत में )

अंबाला – 68.6, भिवानी – 63.6, चरखीदादरी – 68.2, फतेहाबाद – 77.4, गुरुग्राम – 79.3, हिसार – 75.7, झज्जर – 61.7, जींद – 70.2, कैथल – 73.5, करनाल – 72.6, कुरुक्षेत्र – 71.5, महेंद्रगढ़ – 75.5, मेवात – 75.6, पलवल – 65.9, पंचकूला – 68.2, पानीपत – 69.3, रेवाड़ी – 84.6, रोहतक – 77.5, सिरसा – 74.3, सोनीपत – 65.6 और यमुनानगर – 78.2

यहां - यहां हुआ मतदान

18 नगर परिषद : भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ, कैथल, होडल, गोहाना, मंडी डबवाली, नारनाैल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना, सोहना, हांसी, नरवाना, जींद और पलवल

28 नगरपालिका : तरावड़ी, निसिंग, असंध, चीका, राजौंद, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, इस्माइलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, सफीदों, उचाना, घरौंडा, लाडवा, समालखा, महम, बावल, गन्नौर, कुंडली, ऐलनाबाद, रानियां और सढौरा



Tags

Next Story