हरियाणा के सीएम खट‍्टर बोले : हमारी सरकार ने 7 साल में दी 83 हजार नौकरियां, मार्च तक होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

हरियाणा के सीएम खट‍्टर बोले : हमारी सरकार ने 7 साल में दी 83 हजार नौकरियां, मार्च तक होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नकल और पेपर में धांधली करवाने वाले गिरोह पर सरकार सख्त है। लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरवर्ती सरकारों में ऐसे लोगों पर या तो एफआईआर ही नहीं दर्ज होती थी, यदि हो भी जाती थी तो उसे रफा-दफा कर दिया जाता था।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) और हरियाणा लोक सेवा आयोग ( Haryana Public Service Commission) से हो रही भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उनकी सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 7 साल के कार्यकाल में 83 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को 56वें हरियाणा दिवस पर आयोजित पत्रकारवार्ता में सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि भर्तियों में पारदर्शिता की तारीफ लोग चंडीगढ़ तक आकर कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती है, जिसमें चयनित 64 लड़कियों में से 58 ऐसे गरीब परिवारों से हैं, जिनके घर में पहले कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है। इनका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मेवात जिले से चयनित महिला सब इंस्पेक्टर का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि चयनित लड़की ने उन्हें खुद फोन कर सूचित किया कि वह मेवात जिले की पहली लड़की है जिसकी सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई है और वह गरीब परिवार से है।

भर्तियों में नकल और धांधली पर सरकार सख्त

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नकल और पेपर में धांधली करवाने वाले गिरोह पर सरकार सख्त है। लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरवर्ती सरकारों में ऐसे लोगों पर या तो एफआईआर ही नहीं दर्ज होती थी, यदि हो भी जाती थी तो उसे रफा-दफा कर दिया जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक इस तरह के गिरोह पर 42 एफआईआर दर्ज की हैं और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा विधानसभा में भर्ती के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

मार्च तक होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप-सी और डी के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को मार्च 2022 तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इसे आयोजित करने वाली एंजेंसी को पत्र लिख दिया गया है। अभी तक साढ़े 7 लाख युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जब भी कोई नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा, पुनः इसके पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोला जाएगा।

90 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले दिनों में वे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता से रूबरू होंगे। कोरोना महामारी के चलते पिछले कुछ समय से दौरा नहीं हो पाया था। अब अगले दो महीने के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं, इस दौरान लोगों के बीच जाएंगे।

मार्केट कमेटियों के पदाधिकारियों की होगी नियुक्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्केट कमेटियों के पदाधिकारियो की नियुक्त आगामी रबी फसल की खरीद प्रक्रिया से पूर्व कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कमेटियों का कार्य फसल खरीद के दौरान मंडियों में किसानों और व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस बार फसल खरीद लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द इस संबंध में सरकार फैसला लेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उद्योगों को भी सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। इस संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी गाइडलाइन जारी की है।

बातचीत से ही होगा किसानों की समस्या का समाधान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों द्वारा बंद किए गए सिंघू और टिकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान हो सकता है। इस मामले में गृह सचिव की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार ने कमेटी गठित कर रखी है। बातचीत अब भी जारी है। इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। बॉर्डर बंद होने से आवागमन करने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय निवासी व व्यापारी बहुत परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रास्ता रोके बैठे लोगों को उनकी यह समस्या समझनी चाहिए और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बेहतर काम कर रही है। पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है। पुलिस विभाग को 650 नई गाड़ियां भी दी गई है, इनके माध्यम से लगातार गश्त की जा रही है।

Tags

Next Story