CM खट्टर ने किया ध्वजारोहण, परेड़ की ली सलामी, कहा- शिक्षा के क्षेत्र में हुए अनुकरणीय कार्य

CM खट्टर ने किया ध्वजारोहण, परेड़ की ली सलामी, कहा- शिक्षा के क्षेत्र में हुए अनुकरणीय कार्य
X
हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) स्थित पुलिस लाइन में आज जश्न-ए-आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) स्थित पुलिस लाइन में आज जश्न-ए-आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने हैरतअंगेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूली बच्चों ने भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया और प्रतिभागी बच्चों और पुलिस जवानों के बीच पहुंचकर उन्हें प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को पूरे प्रदेश के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। प्रदेश के नाम संबोधन मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समग्र विकास की बात की। उन्होंने कहा कि वे आज 9वीं बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में ध्वजारोहण कर स्वयं आनंदित महसूस कर रहे हैं।

'प्रदेश में चिरायु और आयुष्मान योजना का विस्तार हुआ'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद व्यवस्था में बदलाव का प्रयास किया, जनता ने उसे सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने आज पोर्टल को लेकर जो आलोचना हो रही है इन्हीं पोर्टल्स के कारण लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है। चाहे पेंशन की बात हो या फिर किसानों को मिलने वाले लाभ की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष जितनी प्रगति प्रदेश में हुई है उतनी कभी नहीं। आज प्रदेश के 5700 गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है, 6 हजार गांवों में इंटरनेट मुहैया हो रहा है। उन्होंने प्रोपर्टी आईडी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके क्रियावंन कुछ पेचिदगियां आई हैं आने वाले समय में समाप्त करके पूरा लेखाजोखा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में साढ़े 12 लाख लोगों के राशन कार्ड बने, घर बैठे लोगों को पेंशन लिमी। 50 हजार लोगों को लोन दिलवाया गया। आज प्रदेश के 28 लाख लोग आयुष्मान और चिरायु योजना का लाभ ले रहे हैं। आज प्रदेश में चिरायु और आयुष्मान योजना का विस्तार हुआ है। अब जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है, वे भी इसका लाभ ले सकेंगे।

'शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हुए'

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हुए हैं। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 5 लाख बच्चों को एक साथ टेबलेट वितरित करने वाले हरियाणा देश एकमात्र राज्य है। वहीं उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है। फतेहाबाद का जिक्र करते उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के गांव धांगड़ से 14 लोग ऐसे थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई लडी। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे देश की सेना में 10 प्रतिशत जवान हरियाणा से हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया। सीएम ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

Also Read: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 17 को होगी फिजिकल काउंसलिंग

Tags

Next Story