राहुल गांधी समेत कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में गिरफ्तारी और सरकार की तानाशाही के विरुद्ध हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से केंद्र सरकार पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे। लेकिन सरकार के आदेश पर पुलिस ने जिस तरह उनके साथ दुर्व्यवहार और उनकी गिरफ्तारी की, यह बेहद निंदनीय है।
उदयभान ने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक जनहित के मुद्दों को उठाना, सरकार के तुगलकी फरमानों और संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध संघर्ष करना विपक्ष की जिम्मेदारी है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष को पूरी तरह कुचलना चाहती है। इसलिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई व अन्य सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके विरुद्ध कांग्रेस की तरफ से आज देशभर में पार्टी मुख्यालयों के भीतर सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध राजनीतिक दुर्भावना के चलते प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही की जा रही है। सरकार का मकसद सिर्फ असली मुद्दों से ध्यान भटकाना है। लेकिन बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था औरजैसे मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है। कांग्रेस मोदी सरकार की तानाशाही के सामने ना टूटेगी और ना झुकेगी।
कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, विधानसभा में पार्टी के उपनेता आफताब अहमद, विधायक जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, जयवीर वाल्मीकि, मेवा सिंह, शमशेर सिंह गोगी, सुभाष देशवाल, प्रदीप चौधरी, रेणु बाला, वरुण मुलाना, इंदुराज नरवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा परमवीर सिंह, परमिंदर सिंह ढुल, धर्मपाल सांगवान, सुधा भारद्वाज, ललित नागर, लहरी सिंह, एमएल रंगा, सुभाष गोयल, रामकिशन फौजी, चांदवीर हुड्डा, चक्रवर्ती शर्मा, दिव्यांशु बुद्धिराजा, खुशीराम जागलान, बलराम दांगी, राकेश गर्ग, पवन चोपड़ा, संजीव भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ व युवा नेता भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS