कल शपथ लेंगे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और चारों कार्यकारी अध्यक्ष, भूपेंद्र हुड‍्डा ने की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, ये रहेगा शैड‍्यूल

कल शपथ लेंगे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और चारों कार्यकारी अध्यक्ष, भूपेंद्र हुड‍्डा ने की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, ये रहेगा शैड‍्यूल
X
बुधवार की शाम को चार बजे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस आफिस में कार्यभार संभालने का वक्त रखा गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष और उनके अलावा चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, श्रुति चौधरी, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता अपना दायित्व ग्रहण करेंगे।

हरिभूमि ब्यूरो : चंडीगढ़

हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय़भान और चारों कार्यकारी अध्यक्ष बुधवार की शाम को प्रदेश कांग्रेस आफिस में कार्यभार ग्रहण करेंगे। खास बात यह है कि इस मौके पर पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। इस तरह से बुधवार की शाम को चार बजे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस आफिस में कार्यभार संभालने का वक्त रखा गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष और उनके अलावा चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, श्रुति चौधरी, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता अपना दायित्व ग्रहण करेंगे। अहम बात यहां पर यह है कि नए अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है, इस क्रम में चंडीगढ़, पंचकूला सहित दो दर्जन स्थानों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत होगा और नेता विपक्ष पूर्व सीएम हुड्डा, उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, इनके समर्थक साथ में रहेंगे। शाम को चार बजे कार्यभार ग्रहण करने के पहले चंडीगढ़, पंचकूला में शालीमार माल के पास, उसके पहले अंबाला में हाइवे किनारे जग्गी सिटी सेंटर, अंबाला छावनी में रेलवे स्टेशन के करीब व उसके ठीक पहले मोहडा, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र में स्वागत की तैयारी कर ली गई है।

कार्यक्रम के अनुसार नए अध्यक्ष सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से रवाना होंगे जहां से राई पहुंचने पर हाइवे केजीपी केएमपी फ्लाईओवर के पास स्वागत होगा। इसके बाद में इसी तरह से मुरथल, गन्नौर सोनीपत में, समालखा पानीपत, इसराना पानीपत, नांगल खेड़ी, पानीपत शहर, घरौंडा, करनाल शहर, तरावड़ी करनाल, नीलोखेड़ी गांव रायपुर रोडान करनाल में स्वागत होगा। कुल मिलाकर नए अध्यक्ष की ताजपोशी कराने में हुड्डा खेमा सफल रहा है, क्योंकि विधायकों की संख्या बल और वरिष्ठता के हिसाब से भी हाईकमान ने उनकी बात को तवज्जो दी है, जिसके कारण ही उदयभान की ताजपोशी हो सकी है। इस तरह से नए अध्यक्ष को बनवाने के साथ ही हुड्डा खेमा इसलिए खुश है कि हरियाणा विधानसभा से लेकर पार्टी संगठन में भी अब उनका ही दबदबा रहेगा।

यहां पर उल्लेखनीय है कि भले ही पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा रहीं हों या फिर उनके पहले ही पार्टी छोड़ चुके अशोक तंवर की पूर्व सीएम हुड्डा के साथ में पटरी नहीं बैठी यही कारण भी रहा कि मौके बेमौके दूरियां व खींचतान छिपाए नहीं छिप सकी। अब सैलजा के हटने पर भी भाजपा के वरिष्ठ दिग्गज चुटकी ले रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि सैलजा पूर्व मंत्री और सांसद भी रहीं हैं, दूसरा पार्टी की वरिष्ठ दलित नेत्री भी हैं, उनको हटाना ठीक नहीं। इस पर हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री वरिष्ठ नेता अनिल विज के साथ-साथ में जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित कईं नेताओं ने तंज किए हैं। श्री विज ने तो टिवी्ट कर कांग्रेस के नारे-लड़की हूं, लड़ सकती हूं, का नाम लेकर कहा था कि अब यह नारा कहां चला गया।

पूरे समारोह पर रहेंगी नजरें

खास बात यहां पर यह है कि नवनियुक्त अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्षों की ताजपोशी व कामकाज संभालने के वक्त सभी की नजरें कांग्रेस के सियासी दिग्गजों पर रहेगी। देखना यह होगा कि पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सैलजा, कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव और विधायक व वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी यहां पर मौजूद रहते हैं या नहीं।

संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया एडवाइजर सुनील परती की ओऱ से जारी एक लिखित सूचना में कोविड संक्रमण का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की गई है। कार्यक्रम शाम को चार बजे का रखा गया है, चंडीगढ़ सेक्टर 9 प्रदेश कांग्रेस आफिस में अध्यक्ष औऱ कार्यकारी अध्यक्ष दल बदल के साथ में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी

कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर जहां नेता विपक्ष और पूर्व सीएम के खेमे की ओर से शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ में चंडीगढ़ आएंगे, इसीलिए बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम पर सभी की नजरें लगी हुई हैं।

चंडीगढ़ प्रदेश आफिस में भी खास तैयारी

प्रदेश कांग्रेस आफिस में भी नए अध्यक्ष के आगमन से पहले खास तैयारी कर ली गई है। इतना ही प्रदेश में काफी स्थानों पर स्वागत और कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गए कार्यक्रमों के कारण चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस निर्धारित वक्त के घंटो बाद होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story